मुंबई: इन दिनों सोशल मीडिया पर बॉलीवुड फिल्मों को बॉयकॉट करने का ट्रेंड चल पड़ा है। यूजर्स हर दूसरी फिल्म को बॉयकॉट कर रहे हैं। फिर चाहे वो आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ हो या आलिया भट्ट की ‘डार्लिंग्स’, यहां तक कि शाहरुख खान की ‘पठान’ भी इस लिस्ट में हो गई है। […]
मुंबई: इन दिनों सोशल मीडिया पर बॉलीवुड फिल्मों को बॉयकॉट करने का ट्रेंड चल पड़ा है। यूजर्स हर दूसरी फिल्म को बॉयकॉट कर रहे हैं। फिर चाहे वो आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ हो या आलिया भट्ट की ‘डार्लिंग्स’, यहां तक कि शाहरुख खान की ‘पठान’ भी इस लिस्ट में हो गई है। इस ट्रेंड की वजह से फिल्मों के कलेक्शन पर भी असर पड़ रहा है। वहीं अब ट्विटर पर ‘बायकॉट टाइगर 3’ ट्रेंड कर रहा हैं।
ट्रोलर्स सलमान की फिल्म को बॉयकॉट करने की मांग कर रहे हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स सलमान के पुराने पोस्ट्स को लेकर भी उन्हें घेर रहे हैं। साथ ही ट्रोलर्स उन अपराधों का जिक्र कर रहे हैं, जिसमें सलमान खान का नाम भी शामिल है। यूजर्स का कहना है कि अब बॉलीवुड के भाईजान, किंग खान और परफेक्शनिस्ट का अब खेल खत्म हो गया है।
इसी के साथ-साथ सलमान का एक पुराना वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सलमान पाकिस्तान का सपोर्ट कर रहे हैं और कह रहे हैं कि मुंबई में हुए हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ नहीं था। वीडियो को शेयर कर लोग कह रहे हैं कि वो इसे नजर अंदाज नहीं कर सकते हैं।
यूं तो सलमान खानको बॉक्स ऑफिस के सुल्तान हैं। लेकिन पिछले फिल्मों के खराब प्रदर्शन के कारण सलमान खान को अपकमिंग फिल्म टाइगर 3 (Tiger 3) से काफी उम्मीदें हैं। इस फिल्म में सलमान खान और कैटरीना कैफ के अलावा बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी भी खलनायक की भूमिका अदा कर रहे हैं।
जम्मू-कश्मीर: चुनाव आयोग का बड़ा फैसला- अब बाहर के लोग भी डाल पाएंगे वोट, जुड़ेंगे 25 लाख नए मतदाता