Tiger 3 Box Office Collection: दिवाली के दिन भी ‘टाइगर 3’ ने छोड़ा इन फिल्मों को पीछे , इतनी की कमाई

नई दिल्लीः सलमान खान की हर एक फिल्म उनके फैंस के लिए किसी बड़े त्योहार से कम नहीं होती है। ऐसा ही कुछ हाल इस समय उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘टाइगर 3’ को लेकर देखने को मिल रहा है। बता दें कि ‘टाइगर 3’ इस साल 12 नवंबर को रिलीज हुई थी और रिलीज होते […]

Advertisement
Tiger 3 Box Office Collection: दिवाली के दिन भी ‘टाइगर 3’ ने छोड़ा इन फिल्मों को पीछे , इतनी की कमाई

Sachin Kumar

  • November 14, 2023 9:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः सलमान खान की हर एक फिल्म उनके फैंस के लिए किसी बड़े त्योहार से कम नहीं होती है। ऐसा ही कुछ हाल इस समय उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘टाइगर 3’ को लेकर देखने को मिल रहा है। बता दें कि ‘टाइगर 3’ इस साल 12 नवंबर को रिलीज हुई थी और रिलीज होते ही सलमान की यह फिल्म सिनेमाघरों में धूम मचा रही है।

फर्स्ट डे ही ‘टाइगर 3’ ने शाहरुख और प्रभास की फिल्मों को किया पीछे

विदेशों में भी ‘टाइगर 3’ ने अपना जलवा दिखाया है। फिल्म ने अपने फर्स्ट डे पर तकरीबन 44.50 करोड़ रुपये की बेहतरीन कमाई की। ‘टाइगर 3’ ने अपने पहले ही दिन प्रभास की ‘बाहुबली 2’ और शाहरुख खान की ‘हैपी न्यू इयर’ के फर्स्ट डे का रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। बता दें कि टाइगर 3 ने पूरी दुनिया में 94 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है, जोकि सिनेमा के इतिहास में पहली ऐसी बॉलीवुड फिल्म है जिसने दिवाली के शुभ दिन पर सबसे ज्यादा बिजनेस किया।

इन फिल्मों से हैं पीछे

अगर देखा जाए तो कलेक्शन के मामले में फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचा दिया है। इतने तूफान के बाद भी टाइगर 3 ने अभी भी कई फिल्मों से पीछे रह गई है। बता दें कि इस लिस्ट में सबसे ऊपर नाम किंग खान की फिल्म जवान का है, जवान ने अपने पहले दिन 65.5 करोड़ का कलेक्शन किया था और वहीं शाहरुख खान की फिल्म जवान ने अपने फर्स्ट डे पर 55 करोड़ रुपये कमाए थे।

इन फिल्मों के अलावा साउथ एक्टर यश की फिल्म केजीएफ ने 53.95 कोरड़ की कमाई की तो वहीं बॉलीवुड के स्टार रितिक रोशन की वॉर का पहले दिन का कलेक्शन 51.6 करोड़ रुपये रहा। इतना ही नहीं आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदुस्तान ने भी 50. 75 करोड़ कमाए थे।

यह भी पढ़े: Badshah On Mrunal Thakur: बादशाह ने मृणाल ठाकुर संग डेटिंग अफवाह पर दिया जवाब

Advertisement