Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Tiger 3 Advance Booking: ‘जवान’ के साथ डटकर मुकाबला करेगी भाईजान की ‘टाइगर 3’, जानें पहले दिन कितनी हुई एडवांस बुकिंग

Tiger 3 Advance Booking: ‘जवान’ के साथ डटकर मुकाबला करेगी भाईजान की ‘टाइगर 3’, जानें पहले दिन कितनी हुई एडवांस बुकिंग

नई दिल्लीः सलमान खान और कटरीना कैफ की अपकमिंग फिल्म ‘टाइगर 3’ इस महीने की सबसे ज्यादा इंतजार की जाने वाली फिल्मों में से एक है। ‘टाइगर’ और ‘जोया’ के एक्शन से भरपूर इस फिल्म में पहले से ज्यादा फाइटिंग सीन्स नजर आने वाले हैं। फिल्म दिवाली पर थिएट्रिकल रिलीज के लिए तैयार है। रविवार […]

Advertisement
Tiger 3 Advance Booking
  • November 5, 2023 5:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः सलमान खान और कटरीना कैफ की अपकमिंग फिल्म ‘टाइगर 3’ इस महीने की सबसे ज्यादा इंतजार की जाने वाली फिल्मों में से एक है। ‘टाइगर’ और ‘जोया’ के एक्शन से भरपूर इस फिल्म में पहले से ज्यादा फाइटिंग सीन्स नजर आने वाले हैं। फिल्म दिवाली पर थिएट्रिकल रिलीज के लिए तैयार है। रविवार को इसकी एडवांस बुकिंग शुरू हो गई, जिसमें फिल्म को गजब का रिस्पांस मिला है।

टाइगर 3′ एडवांस बुकिंग

डिजिटल बुकिंग वेबसाइट बुक माय शो पर ‘टाइगर 3’ को देखने में बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। रविवार शाम से शुरू हुई एडवांस बुकिंग में फिल्म को फैंस से अच्छा रिस्पांस मिला है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने 2डी वर्जन्स, आईमैक्स 2डी और 4डी वर्जन्स में अच्छा कलेक्शन किया है। इस मुताबिक, ‘टाइगर 3’ को पहले दिन धमाकेदार ओपनिंग मिलने की संभावना है।

बिकी इतनी टिकटें

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, एडवांस बुकिंग में पहले दिन के लिए इस स्पाई एक्शन फिल्म ने एक करोड़ से ज्यादा का ग्रॉस कलेक्शन किया है। हिंदी वर्जन में फिल्म के 3292 टिकट्स बिक गए हैं, जिससे कि 89 लाख से ज्यादा की कमाई हो गई है। वहीं, आईमैक्स 2डी में 831 टिकट्स और 4डीएक्स में 67 टिकट्स बिक गए हैं। अभी तक के आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने आईमैक्स 2डी में फिल्म ने 55 लाख और 4डीएक्स में 43,430 तक की कमाई की है।
‘टाइगर 3’ की कमाई सिर्फ मल्टीप्लेक्स से नहीं बल्कि सिंगल स्क्रीन्स से भी हो रही है। खबरों के अनुसार, डिलाइट सिंगल स्क्रीन में पहले तीन दिन तक 2800 तक ‘टाइगर 3’ फिल्म की टिकटें बिक गई हैं। यही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया बज के मुताबिक, फिल्म को साउथ साइड से भी खूब दिलचस्पी देखने को मिल रही है।

Advertisement