Advertisement

Tiger 3: सलमान खान ने दिया इमरान हाशमी को मौका

नई दिल्ली: एक बार फिर दिवाली के इस शुभ मौके पर धमाका करने के लिए सलमान खान तैयार हैं। सलमान की आने वाली फिल्म टाइगर 3 के साथ सलमान खान, कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी ने बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड सेट करने के लिए पूरी तरह है तैयार। बता दें कि यह फिल्म इमरान […]

Advertisement
Tiger 3: सलमान खान ने दिया इमरान हाशमी को मौका
  • November 10, 2023 8:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: एक बार फिर दिवाली के इस शुभ मौके पर धमाका करने के लिए सलमान खान तैयार हैं। सलमान की आने वाली फिल्म टाइगर 3 के साथ सलमान खान, कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी ने बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड सेट करने के लिए पूरी तरह है तैयार। बता दें कि यह फिल्म इमरान के लिए बहुत ही खास होने वाली है। पिछले कुछ सालों से इमरान की किस्मत उनका साथ नहीं दे रही है और वो एक हिट फिल्म की तलाश में थे।

फिल्मों का चलना और ना चलना है आम बात

बॉलीवुड में फिल्मों का चलना और ना चलना तो आम बात हैं। बॉलीवुड सितारे अपनी हर फिल्म के लिए पूरी जान लगा देते हैं लेकिन अगर बॉक्स ऑफिस पर फिल्म फ्लॉप हो जाए तो उनकी पूरी मेहनत पानी में मिल जाती है। जबकी इंडस्ट्री में ऐसे कई सितारे हैं जो बार-बार फ्लॉप फिल्में देने के बाद भी लगातार फिल्में किए जा रहे हैं,और वहीं कुछ ऐसे सितारे भी हैं जो फ्लॉप फिल्मों के बाद एंटरटेनमेंट की दुनिया से किनारा कर लेते हैं।

ब्लॉकबस्टर होने की है गारंटी

इस समय तो हर तरफ बस एक ही चर्चा है कि इस दिवाली ‘टाइगर’ की ही होने वाली है। इस साल दिवाली पर सलमान खान ‘टाइगर 3’ के साथ धमाका करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इस फिल्म को लोगों ने अभी से ब्लॉकबस्टर होने की गारंटी दे दी है। बता दें कि यह कहना गलत भी नहीं है क्योंकि मेकर्स ने फिल्म को हिट करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है। अब देखना यह है कि दर्शकों को यह फिल्म कितनी पसंद आती है।

 

इमरान के डूबते करियर को मिला सहारा

जहां एक तरफ सलमान और शाहरुख का साथ तो वहीं दूसरी तरफ बतौर विलेन इमरान हाशमी की वापसी। इमरान खान के हाथों में लंबे वक्त बाद कोई अच्छी फिल्म लगी है। जानकारी के मुताबीक आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इमरान हाशमी ने अपने फिल्मी करियर में आज तक एक भी ऐसी फिल्म नहीं की जिसने 100 करोड़ के क्लब में एंट्री की हो, लेकिन ‘टाइगर 3’ से उनका खुद का ये रिकॉर्ड तो ब्रेक होना तय है। सलमान खान की यह फिल्म इमरान के डूबते करियर के लिए एक बड़ा सहारा भी बन सकता है।

यह भी पढे़: Avatar The Last Airbender: ‘अवतारः द लास्ट एयरबेंडर’ का टीजर रिलीज, फैंस के लिए खुशी की खबरhttps://www.inkhabar.com/entertainment/avatar-the-last-airbender-teaser-of-avatar-the-last-airbender-released-happy-news-for-fans

Advertisement