Advertisement

National Cinema Day: 75 रूपये के कम कीमत पर मिलेगी टिकट, जानें कब तक रहेगा ऑफर

मुंबई: बीते शुक्रवार को राष्ट्रीय सिनेमा दिवस (National Cinema Day) मनाया गया। यह दिवस फिल्म के दीवानों के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आया। फिल्म की टिकट दर कम कर दिए गए, दाम कम होने की वजह से मल्टीप्लेक्स-थिएटरों में गजब का नजारा देखने को मिला। सिनेमा हाउसफुल एक तरफ चर्चाएं तेज थी कि दर्शक सिनेमाघरों […]

Advertisement
National Cinema Day: 75 रूपये के कम कीमत पर मिलेगी टिकट, जानें कब तक रहेगा ऑफर
  • September 25, 2022 9:01 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: बीते शुक्रवार को राष्ट्रीय सिनेमा दिवस (National Cinema Day) मनाया गया। यह दिवस फिल्म के दीवानों के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आया। फिल्म की टिकट दर कम कर दिए गए, दाम कम होने की वजह से मल्टीप्लेक्स-थिएटरों में गजब का नजारा देखने को मिला।

सिनेमा हाउसफुल

एक तरफ चर्चाएं तेज थी कि दर्शक सिनेमाघरों से दूर जा रहे हैं। दूसरी तरफ ऑफर लागू होते ही सिनेमाघर दर्शकों से भर गए। दर्शक फिल्म की टिकट महज 75 रुपये होने से ज्यादा से ज्यादा संख्या में सिनेमाघरों में पहुंचे। स्कीम की वजह से अधिकांश सिनेमाघर हाउसफुल रहे। अच्छे परिणाम के चलते मल्टीप्लेक्स सिनेमाघरों ने फैसला लिया है कि आने वाले 26 से 29 सितंबर तक 75 रुपये की टिकट वाली स्कीम को फॉलो किया जाएगा।

मात्र 70 रूपये में देखें फिल्म

कोरोना काल के बाद पहली बार मल्टीप्लेक्स में भारी तादाद में लोग पहुंचे। यह तदाद मल्टीप्लेक्स के मालिकों के लिए अच्छी खबर लेकर आया। ऐसे में बड़े-बड़े मल्टीप्लेक्स योजना बना रहे हैं कि अभी कुछ दिनों के लिए 75 रुपये मूवी टिकट स्कीम को यथावत जारी रखा जाए। बॉलीवुड हंगामा की खबर के अनुसार नई मल्टीप्लेक्स श्रृंखला मूवीमैक्स ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से जानकारी साझा करते हुए कहा है कि मल्टीप्लेक्स में टिकट की शुरुआती कीमत 70 रुपये से होगी। वहीं कुछ थिएटर में टिकट की कीमत 100 रुपये रखी गई है। यह ऑफर 25 सितंबर तक रहेगी। रिपोर्ट के मुताबिक आईनॉक्स लीजर लिमिटेड के एवीपी पुनीत गुप्ता ने कहा है कि सभी आईनॉक्स मल्टीप्लेक्स में गुरुवार तक फिल्म की टिकट महज 112 रुपये से शुरू होगी।

मल्टीप्लेक्स में 75 में टिकट

खबर के मुताबिक कार्निवाल सिनेमा के सीईओ विशाल साहनी ने ये एलान किया है कि- राष्ट्रीय सिनेमा दिवस हमारे लिए शानदार सफलता लेकर आई। सिनेमाघर भरे हुए थे और टिकटें भी जल्द ही बिक गए। जिसे देखते हुए भारत के तमाम कार्निवाल सिनेमा मल्टीप्लेक्स में 26 से 29 सितंबर तक 75 से 100 रुपये में टिकट उपलब्ध रहेंगे। साथ ही सिनेपोलिस इंडिया मल्टीप्लेक्स भी 100 रुपये से फिल्म टिकट के दाम कर दिए है।

 

Bigg Boss: राहुल देव ने मजबूरी में किया सलमान खान के शो में काम

भोजपुरी : महज 1100 की साड़ी पहनकर धांसू दिखी Monalisa

 

Tags

Advertisement