नई दिल्लीः नेशनल सिनेमा डे पर बीते साल कई फिल्मों की चांदी हुई थी। एक दिन के लिए सभी थिएटर्स में फिल्मों के टिकट के दाम 75 रुपये कर दिए गए थे। अब एक बार फिर नेशनल सिनेमा डे सेलिब्रेट किया जा रहा है। जिसका फायदा सबसे ज्यादा जवान, मिशन रानीगंज और फुकरे 3 को देखने को देखने को मिल रहा है। नेशनल सिनेमा डे की धूम थिएटर्स में साफ दिखाई दे रही है। बीते साल मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (MAI) ने पहली बार इस फेस्टिवल को शेयर किया, जिसे दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। वहीं, अब एक बार फिर नेशनल सिनेमा डे वापस लौट आया है।
नेशनल सिनेमा डे पर बीते साल सभी फिल्मों के टिकट के दाम 75 रुपये रखे गए थे, ताकि दर्शकों को थिएटर्स तक लाया जा सके। अब 2023 में यानी 13 अक्टूबर को सिनेमा का ये खास दिन सेलिब्रेट किया जा रहा है। जिसने सुस्त पड़े सभी फिल्म के बिजनेस में फुर्ती ला रही है। नेशनल सिनेमा डे ने लगभग सभी फिल्मों की चांदी कर दी है। एडवांस बुकिंग में ज्यादातर फिल्में छप्परफाड़ कमाई कर रही है। इनमें सबसे ज्यादा फायदा जवान, फुकरे 3 और मिशन रानीगंज को मिल रहा है। इन फिल्मों के शोज हाउसफुल जा रहे हैं।
नेशनल फिल्म टिकट बुकिंग साइट बुक माय शो पर जाकर देखें तो फिल्मों के लगभग सारे शो 12 अक्टूबर को ही भर चुके हैं। दिल्ली में जवान, फुकरे 3 और मिशन रानीगंज को लेकर जो, तस्वीर सामने आई वो हैरान करने वाली है। इन सभी फिल्मों लगभग सभी शो के टिकट बिक चुके हैं।
नेशनल सिनेमा डे पर टिकटों के दाम काफी कम कर दिए गए है। किसी भी फिल्म को देखने के लिए 100 रुपये से भी कम खर्च करने होंगे। नेशनल सिनेमा डे में हिस्सा लेने वाले सभी मल्टीप्लेक्स और सिंगल स्क्रीन थिएटर्स में 13 अक्टूबर को फिल्मों के टिकट के दाम महज 99 रुपये होंगे। इसमें रेक्नाइलर और प्रीमियम सीट शामिल नहीं रहेंगी।
सिनेमा के इस फेस्टिवल में 4000 स्क्रीन्स लिस्ट में है। इनमें पीवीआर, आईनॉक्स, सिनेपोलिस, मिराज, सिटीप्राइड, एशियन, मुक्ता ए2, मूवी टाइम, वेव, एम3के और डीलाइट समेत कई मल्टीप्लेक्स और थिएटर्स की लिस्ट शामिल है।
कल्पना गांडेय सीट से चुनावी मैदान में हैं। हालांकि इस बार वह अपनी ही सीट…
करेले का स्वाद कड़वा और भिंडी का स्वाद थोड़ा चिपचिपा होता है. अगर आप इन्हें…
चुनाव परिणाम आने के बाद से बीजेपी गुट में ख़ुशी की लहर दौड़ रही है।…
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे कोपरी-पाचपाखाड़ी सीट से बड़ी जीत की ओर बढ़ रहे हैं.…
महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले साकोली सीट से पीछे चल रहे हैं. बताया…
नई दिल्ली: उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के नतीजे सामने आ रहे हैं.…