बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Thugs Of Hindostan Suraiyya Song Teaser Celebrity and Social Reactions: आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में कैटरीना कैफ का हॉट आइटम नंबर सॉन्ग सुरैया जल्द ही रिलीज होने वाला है. इससे पहले आज बुधवार को कैटरीना के सुरैया गाने का टीजर वीडियो रिलीज किया गया है. फिल्म का सुरैया सॉन्ग कैटरीना कैफ और आमिर खान पर फिल्माया गया है. सुरैया गाने में कैटरीना ने बेहद हॉट और सेक्सी अदा के साथ देसी ठुमके लगाती नजर आ रही हैं. वहीं आमिर खान फिरंगी वेश भूषा में उनके ठुमके पर मचलते हुए नजर आ रहे हैं. ठग्स ऑफ हिंदोस्तान 8 नवंबर 2018 को दीवाली के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे रही है. साथ ही गाने के टीजर को लेकर साथ ही गाने को लेकर यूजर्स ने काफी तारीफ है. साथ ही सेलेब्स ने भी आमिर खान और कैटरीना के आइटम नंबर सॉन्ग की तारीफ कर रहे हैं. कहा कि गाने में उनको खूब सारी मस्ती देखने को मिलेगी.
यशराज फिल्म्स ने ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के नए गाने सुरैया के टीजर को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम और ट्विटर पेज पर शेयर किया है. कैटरीना का देसी आइटम नंबर सुरैया फुल सॉन्ग सुनने के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा, क्योंकि ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का दूसरा गाना सुरैया फुल सॉन्ग आप सिर्फ थिएटर में ही सुन सकते हैं. सुरैया सॉन्ग के टीजर में भरी महफिल में कैटरीना कैफ के हॉट देसी ठुमको पर आमिर खान मचलते हुए दिख रहे हैं. साथ ही यूजर्स को गाने का इंतजार लंबे समय से था. जो अब समाप्त गोने वाला है. फैंस ने कैटरीना की फोटो शेयर की है जिसेमं उनकी नशीली आखें दिखाई दे रही हैं.
ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में आमिर खान, अमिताभ बच्चन, कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख स्टारर टीम हैं. फैंस भी खुशी से झूम रहे हैं. सब बोल रहे हैं कि क्या मेदार गाना हैं. कुछ फैंस बोल रेह हैं कि दिवाली तक नहीं रुका जा रहा है. फैंस ने कैटरीना कैफ की काफी तारीफ की है. साथ ही उनको रानी कह कर बोल रहे हैं. ठग्स ऑफ हिंदोस्तान 8 नवंबर 2018 को दीवाली के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे रही है.
Manushi Chhillar at Cannes: ऑफ शोल्डर गाउन में मानुषी छिल्लर का दिखा प्रिंसेस अवतार
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…