Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Thugs Of Hindostan Suraiyya Song Teaser Celebrity and Social Reactions: ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के सुरैया गाने पर कैटरीना कैफ के ठुमकों पर फिदा हुए फैंस, आमिर खान की भी हुई तारीफ

Thugs Of Hindostan Suraiyya Song Teaser Celebrity and Social Reactions: ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के सुरैया गाने पर कैटरीना कैफ के ठुमकों पर फिदा हुए फैंस, आमिर खान की भी हुई तारीफ

Thugs Of Hindostan Suraiyya Song Teaser Celebrity and Social Reactions:आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में कैटरीना कैफ का हॉट आइटम नंबर सॉन्ग सुरैया का टीजर रिलीज हुआ है. सुरैया गाने के टीजर में कैटरीना कैफ के देसी ठुमके पर फिरंगी आमिर खान मचलते हुए दिख रहे हैं. ठग्स ऑफ हिंदोस्तान 8 नवंबर 2018 को दीवाली के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे रही है. साथ ही गाने को लेकर यूजर्स ने काफी तारीफ है. साथ ही सेलेब्स ने भी आमिर खान और कैटरीना के आइटम नंबर सॉन्ग की तारीफ कर रहे हैं.

Advertisement
  • October 24, 2018 1:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Thugs Of Hindostan Suraiyya Song Teaser Celebrity and Social Reactions: आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में कैटरीना कैफ का हॉट आइटम नंबर सॉन्ग सुरैया जल्द ही रिलीज होने वाला है. इससे पहले आज बुधवार को कैटरीना के सुरैया गाने का टीजर वीडियो रिलीज किया गया है. फिल्म का सुरैया सॉन्ग कैटरीना कैफ और आमिर खान पर फिल्माया गया है. सुरैया गाने में कैटरीना ने बेहद हॉट और सेक्सी अदा के साथ देसी ठुमके लगाती नजर आ रही हैं. वहीं आमिर खान फिरंगी वेश भूषा में उनके ठुमके पर मचलते हुए नजर आ रहे हैं. ठग्स ऑफ हिंदोस्तान 8 नवंबर 2018 को दीवाली के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे रही है. साथ ही गाने के टीजर को लेकर साथ ही गाने को लेकर यूजर्स ने काफी तारीफ है. साथ ही सेलेब्स ने भी आमिर खान और कैटरीना के आइटम नंबर सॉन्ग की तारीफ कर रहे हैं. कहा कि गाने में उनको खूब सारी मस्ती देखने को मिलेगी.

यशराज फिल्म्स ने ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के नए गाने सुरैया के टीजर को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम और ट्विटर पेज पर शेयर किया है. कैटरीना का देसी आइटम नंबर सुरैया फुल सॉन्ग सुनने के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा, क्योंकि ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का दूसरा गाना सुरैया फुल सॉन्ग आप सिर्फ थिएटर में ही सुन सकते हैं. सुरैया सॉन्ग के टीजर में भरी महफिल में कैटरीना कैफ के हॉट देसी ठुमको पर आमिर खान मचलते हुए दिख रहे हैं. साथ ही यूजर्स को गाने का इंतजार लंबे समय से था. जो अब समाप्त गोने वाला है. फैंस ने कैटरीना की फोटो शेयर की है जिसेमं उनकी नशीली आखें दिखाई दे रही हैं.

ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में आमिर खान, अमिताभ बच्चन, कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख स्टारर टीम हैं. फैंस भी खुशी से झूम रहे हैं. सब बोल रहे हैं कि क्या मेदार गाना हैं. कुछ फैंस बोल रेह हैं कि दिवाली तक नहीं रुका जा रहा है. फैंस ने कैटरीना कैफ की काफी तारीफ की है. साथ ही उनको रानी कह कर बोल रहे हैं. ठग्स ऑफ हिंदोस्तान 8 नवंबर 2018 को दीवाली के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे रही है.

https://twitter.com/Navya888999/status/1054974174274437122

https://twitter.com/SharuCutiepie/status/1054980678717227008

https://twitter.com/AAMIRCRAZE/status/1054979061272010753

https://twitter.com/AKPAK_FC01/status/1054973809353285632

Supreme Court Firecrackers: सुप्रीम कोर्ट आदेश से भाजपा सांसद चिंतामणि मालवीय नाराज, बोले- 10 बजे के बाद ही जलाउंगा पटाखे, धार्मिक परम्पराओं के लिए जेल जाना मंजूर

Manushi Chhillar at Cannes: ऑफ शोल्डर गाउन में मानुषी छिल्लर का दिखा प्रिंसेस अवतार

 

Tags

Advertisement