Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Thugs of Hindostan Trailer Social Reaction: सोशल मीडिया पर नं.-1 ट्रेंड बना आमिर खान-अमिताभ बच्चन का #ThugsofHindostanTrailer

Thugs of Hindostan Trailer Social Reaction: सोशल मीडिया पर नं.-1 ट्रेंड बना आमिर खान-अमिताभ बच्चन का #ThugsofHindostanTrailer

Thugs of Hindostan Trailer Social Reaction: आमिर खान (Aamir Khan) , अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh) की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान (Thugs Of Hindostan) का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के ट्रेलर (Thugs of Hindostan Trailer) को फैन्स से शानदार रिव्यू मिल रहे हैं. इतना ही नहीं ट्विटर से लेकर फेसबुक, यूट्यूब, इंस्टाग्राम हर जगह ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का ट्रेलर नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहा है.

Advertisement
Thugs Of Hindostan Official Trailer
  • September 27, 2018 1:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Thugs of Hindostan Trailer Social Reaction: आमिर खान (Aamir Khan) , अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh) की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान (Thugs Of Hindostan) का धमाकेदार ट्रेलर कुछ देर पहले रिलीज किया जा चुका है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर छा गया है. इतना ही नहीं #ThugsOfHindostanTrailer हैशटैग ट्विटर पर पहले नंबर पर ट्रेंड कर रहा है. यश चोपड़ा के बर्थडे (Yash Chopra Birthday) पर रिलीज हुई फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के ट्रेलर (Thugs of Hindostan Trailer) को लोग काफी पसंद कर रहे है. सोशल मीडिया पर ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के ट्रेलर को शानदार रिव्यू मिल रहे हैं. बता दें कि यशराज फिल्म्स के बैनर तले बन रही फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान 8 नवंबर को दीवाली (Diwali) के मौके पर बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर रिलीज हो रही है. 

आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का ट्रेलर एक्शन, एडवेंचर और ड्रामा से भरपूर है, जो कि दर्शकों के लिए किसी बेहतरीन पैकेज से कम नहीं है. ठग्स ऑफ हिंदोस्तान की कहानी 1795 के दशक पर आधारित है. ट्रेलर की शुरुआत में बताया गया है कि कैसे अंग्रेज पहले भारत में व्यापार करने आए थे और बाद में यहां के लोगों को गुलाम बनाकर भारत पर राज करने लगे. ट्रेलर में अमिताभ बच्चन एक ऐसे शख्श की भूमिका निभा रहे हैं, जिन्हें अंग्रेजों की गुलामी पसंद नही है और फिल्म में वो अपना नाम आजाद बताते हैं. वहीं जाफिरा यानि फातिमा सना शेख भी ईस्ट इंडिया कंपनी के खिलाफ लड़ती नजर आ रही है. वहीं आमिर खान फिल्म में फिरंगी ठग के अवतार में नजर आ रहे हैं, जो कि आमिताभ बच्चन को पकड़ने के लिए अंग्रेजों की तरफ से जाते हैं.

Thugs of Hindostan Trailer Social Reaction

https://twitter.com/yasiru_vismini/status/1045204233400639488

https://twitter.com/AAMIRCRAZE/status/1045195595869118465

https://twitter.com/Yganesh0208/status/1045212965706838016

https://twitter.com/arwakaif/status/1045201610337648640

https://twitter.com/Abhisheknotbach/status/1045201320616099841

Thugs Of Hindostan Trailer: ट्रेलर लॉन्च के दौरान येलो मैक्सी ड्रेस में कहर ढ़ाती नजर आईं फातिमा सना शेख

Thugs Of Hindostan Trailer Review: आमिर-अमिताभ और कैटरीना-फातिमा की ठग्स ऑफ हिंदोस्तान ड्रामा, एक्शन और एडवेंचर से भरपूर

 

Tags

Advertisement