Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Thugs Of Hindostan Trailer Review: आमिर-अमिताभ और कैटरीना-फातिमा की ठग्स ऑफ हिंदोस्तान ड्रामा, एक्शन और एडवेंचर से भरपूर

Thugs Of Hindostan Trailer Review: आमिर-अमिताभ और कैटरीना-फातिमा की ठग्स ऑफ हिंदोस्तान ड्रामा, एक्शन और एडवेंचर से भरपूर

Thugs Of Hindostan Trailer Review: आमिर खान, अमिताभ बच्चन, कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का धमाकेदार और जबरदस्त ट्रेलर रिलीज हुआ है. सभी किरदारों के लुक से लेकर ट्रेलर में दिखाए भरपूर एक्शन और ड्रामा के साथ इस्तेमाल हुए बैकग्राउंड म्यूजिक प्रभास की फिल्म बाहुबली को कड़ी टक्कर दे रहा है. 8 नवंबर को रिलीज हो रही अपनी फिल्म के जरिए आमिर दीवाली पर बड़ा धमाका करने जा रहे है.

Advertisement
aamir khan thugs of hindostan trailer is a treat to fans for this diwali
  • September 27, 2018 12:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. आमिर खान, अमिताभ बच्चन, कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. एक्शन, एडवेंचर और ड्रामा से भरपूर ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का ट्रेलर फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नही है. कहानी 1795 के दशक से शुरु होती है जब व्यापार करने ईस्ट इंडिया कंपनी समुद्री रास्ते के जरिए अपनी बड़े से जहाज में हिंदोस्तान आता है.

लेकिन हिंदोस्तान पर हुकूमत करना और अपने अंग्रेज सैनिकों द्वारा हिंदोस्तान में कई बेकसूरों की जान ले रहा है इनका सरदार जॉन क्वलीव जो फिल्म में विलेन की भूमिका में नजर आएंगे. लेकिन उसकी गुलामी कुछ लोगों को मंजूर नही थी जिसमें खुदाबक्श और जाफिरा घोड़े पर सवार होकर गुनहगारों का उन्हें के जहाज पर खात्मा करते नजर आ रहे है. तलवार चलाते अमिताभ बच्चन के साथ फातिमा सना शेख भी तीर और बाण के साथ ईस्ट इंडिया कंपनी को मार गिरा रही है.

अपने वॉरियर लुक में अमिताभ और फातिमा किसी योद्धा से कम नहीं लग रहे है. अंग्रेज अब आजाद को पकड़ने के लिए किसी आजाद ठग्स की तलाश में है जो उन्हें फिरंगी मल्लाह में मिलता है. लेकिन फिरंगी मल्लाह भी आजाद के साथ मिलकर उसके तरह आजाद होना चाहता है. भरपूर ड्रामा, भरपूर एक्शन और आमिर और कैटरीना का रोमांस के साथ कैटरीना की मनमोहक अदा सब कुछ मेकर्स ने अपने ट्रेलर में फैंस के लिए पिरो दिया है. फिल्म का जबरदस्त बैकग्राुंड म्यूजिक पभास की बाहुबली को कड़ी टक्कर दे रहा है. 8 नवंबर को रिलीज हो रही फिल्म का अब फैंस इंतजार नहीं कर पाएंगे.

 

Thugs of Hindostan Trailer: आमिर खान, अमिताभ बच्चन, कैटरीना कैफ, फातिमा सना शेख की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज

Thugs of Hindostan Trailer release LIVE UPDATES: आमिर खान, अमिताभ बच्चन, कैटरीना कैफ की ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज

Tags

Advertisement