बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. आमिर खान, अमिताभ बच्चन, कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख की फिल्मस ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के ग्रैंड ट्रेलर लॉन्च पर सभी किरदारों ने एक साथ सेल्फी के लिए पोज भी दिए. एक्सश, ड्रामा और एडवेंचर से भरपूर फिल्म का ट्रेलर रिलीज करने के बाद चारों सितारे एक साथ एक ही फ्रेम में नजर आ रहे है. इनसी इस सेल्फी को देख फैंस भी अब फिल्म के लिए काफी उत्साहित हो गई है.
चश्मा लगाए सूट बूट में अमिताभ बच्चन एकदम टिप टॉप लग रहे हैं, तो आमिर खान ने अपना ठग्स लुक हटा लिया है और सिंपल से कैज्युल लुक में चश्मा लगाए काफी हैंडसम लग रहे है. कैटरीना कैफ भी अपने व्हाइट लुक में खूबसूरत नजर आ रही हैं तो फातिमा सना शेख भी येलो ड्रेस में किसी परी से कम नहीं लग रही है. चारों के इस सेल्फी के उनके फैंस दीवाने हो रहे है.
8 नवंबर को रिलीज हो रही ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का ट्रेलर जबरदस्त हैं जिसे देखने के बाद आपको फिल्म बाहुबली की एक बार फिर याद आ जाएगी. फिल्म का म्यूजिक इतना ताबड़तोड़ है जो सीधा बाहुूबली की याद दिला रहा है. एक्शन और ड्रामा भी कुछ कम नहीं है. तो इस दीवाली आमिर और अमिताभ सिनेमाघरों में अपनी फिल्म के जरिए एक बड़ा धमाका करने के लिए तैयार है.
संभल के बाद अब वाराणसी के एक मुस्लिम बहुल इलाके में सालों पुराना मंदिर मिलने…
रूस के परमाणु, जैविक और रासायनिक रक्षा बलों के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल इगोर किरिलोव की…
मनोज ने कहा कि 'मेरा कोई बड़ा विवाद नहीं है, लेकिन हां, मैं किसी भी…
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल जारी कर सकता है। 2025…
करेला, स्वाद में कड़वा होने के बावजूद, सेहत के लिए अत्यंत लाभदायक है। विशेषकर इसका…
अमावस्या तिथि का सनातन धर्म में विशेष महत्व है। सोमवती अमावस्या पर गंगा स्नान और…