Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Thugs Of Hindostan Trailer: ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में अमिताभ बच्चन के साथ काम करना मेरा सपना था- आमिर खान

Thugs Of Hindostan Trailer: ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में अमिताभ बच्चन के साथ काम करना मेरा सपना था- आमिर खान

Thugs Of Hindostan Trailer: आमिर खान और अमिताभ बच्चन की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के ग्रैंड ट्रेलर लॉन्च पर आमिर ने अमिताभ के साथ फिल्म में काम करने का अनुभव बताया. अमिताभ के साथ काम करना आमिर के लिए किसी सपने का पूरा होने जैसा था. उनके साथ काम करते हुए आमिर एक बच्चे जैसे बन गए जिसकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं था.

Advertisement
A dream frame for Aamir khan and amitabh bachchan together
  • September 27, 2018 2:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई.आमिर खान और अमिताभ बच्चन की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का जबरदस्त ट्रेलर लॉन्च हो गया है. फिल्म के ग्रैंड ट्रेलर लॉन्च पर आमिर खान, अमिताभ बच्चन, कैटरीना कैफ के साथ फातिमा सना शेख और डायरेक्टर विजय कृष्ण आचार्य भी नजर आए. लॉन्च के दौरान आमिर और अमिताभ की अच्छी बॉन्डिंग दिखाई दी. इस दौरान आमिर ने अमिताभ के साथ फिल्म में काम करने का अपना अनुभव भी साझा किया. आमिर ने कहा- अमिताभ बच्चन के साथ काम करना मेरा सपना था.

मैं समझा नहीं सकता कि उनके साथ काम करने पर मुझे कैसे लगा. मुझे एक ऐसे बच्चे की तरह लगा जो कैंडी की दुकान में जाने के बाद खुश होता है. मेरे लिए हर दिन स्पेशल था क्योंकि मैंने उनके साथ स्क्रीन शेयर किया है. आमिर और अमिताभ पहली बार यशराज फिल्म्स के लिए एक साथ स्क्रीन शेयर कर रहे है.

8 नवंबर को रिलीज हो रही ठग्स ऑफ हिंदोस्तान इस दिवानी बड़ा धमाका करने के लिए तैयार है.फिल्म का लुक पाइरेट्स ऑप द कैरेबियन से प्रेरित लग रहा है. फिल्म की कहानी कन्फेशन ऑफ ठग्स से ली गई है. फिल्म के सुपरहीरो आमिर और अमिताभ के फैंस अब इस धमाकेदार ट्रेलर देखने को बाद फैंस भी इस फिल्म का जबरदस्त तरीके से इंतजार कर रहे है.


Thugs of Hindostan Trailer: आमिर खान-अमिताभ बच्चन और कैटरीना कैफ-फातिमा सना शेख ने ली ग्रैंड सेल्फी

Thugs Of Hindostan Trailer: ट्रेलर लॉन्च पर उठा तनुश्री दत्ता-नाना पटेकर विवाद पर सवाल, अमिताभ बच्चन और आमिर खान ने दिया जवाब

Tags

Advertisement