Advertisement

Thugs Of Hindostan Song Manzoor-E-Khuda Teaser Review: चिकनी चमेली कैटरीना कैफ ने मंजूर-ए-खुदा गाने पर अपने ठुमके से एक बार फिर किया मदहोश

Thugs Of Hindostan Song Manzoor-E-Khuda Teaser Review: आमिर खान, अमिताभ बच्चन, फातिमा सना शेख की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का नया गाना मंजूर-ए-खुदा का टीजर जारी हो चुका है. सुरैय्या गाने में अपने फास्ट डांस मूव्स से सबको हैरान करने वाली कैटरीना कैफ एक बार फिर मंजूर-ए-खुदा गाने में सेक्सी डांस और लुक्स से फैंस को घायल कर रही है. दमदार गाना, कैटरीना कैफ का गोल्डन अवतार और आमिर खान, अमिताभ बच्चन और फातिमा सना शेख का वॉरियर रुप देख फैंस के अंदर फिल्म देखने की बेताबी बढ़ा रहा है.फिल्म 8 नवंबर को रिलीज होने वाली है.

Advertisement
Thugs Of Hindostan Song Manzoor-E-Khuda Teaser Review: चिकनी चमेली कैटरीना कैफ ने मंजूर-ए-खुदा गाने पर अपने ठुमके से एक बार फिर किया मदहोश
  • October 31, 2018 2:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. आमिर खान, फातिमा सना शेख, अमिताभ बच्चन और कैटरीना कैफ की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का नया गाना मंजूर-ए- खुदा टीजर रिलीज हुआ है. गोल्डन ड्रेस में सजी कैटरीना कैफ का कातिलाना लुक आपको दीवाना बनाने के लिए काफी है. अपने सेक्सी डांस मूव्स से कैटरीना कैफ ने फिल्म में डांस नंबर का तड़का जोड़ दिया है.

एक तरफ शिप पर डांस करती कैटरीना कैफ का जबरदस्त डांस और आमिर खान, अमिताभ बच्चन और फातिमा सना शेख तीन ठगों की अंग्रेजो से लड़ाई क्या भारत को आजादी दिलाने में कामयाब होगी ये तो गाने फिल्म देखने के बाद ही पता लगेगा. लेकिन मेकर्स ने फिल्म रिलीज से पहले कैटरीना कैफ के दो आइटम सॉन्ग सुरैय्या और मंजूर-ए-खुदा गाने का टीजर रिलीज कर दर्शकों में उत्साह पैदा कर दिया है.

1 मिनट 12 सेकेंड के कैटरीना कैफ के डांस नंबर ने फैंस को थोड़ा निराश जरुर कर दिया है क्योंकि मेकर्स ने कैटरीना कैफ के इन दो गानों को फिल्म की रिलीज के समय ही थियेटर में दिखाने का फैसला किया है. सुखविंदर सिंह, श्रेया घोषाल और सुनिधि चौहान की आवाज में मंजूर-ए-खुदा गाना और भी ज्यादा दमदार बन पड़ा है.

टीजर में ही सुखविंदर सिंह की आवाज ने फैंस पर अपना जादू कर दिया है. बिग स्क्रीन पर पूरा गाना सुनने और देखने के बाद बॉलीवुड की तीन सुखविंदर सिंह, श्रेया घोषाल और सुनिधि चौहान दमदार आवाज फैंस पर कितना जादू करते है ये तो फिल्म की रिलीज के बाद उसके बिजनेस से पता लगेगा. 8 नवंबर को रिलीज हो रही ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के लिए अब फैंस के बीच क्रेज काफी बढ़ गया है.

Thugs of Hindostan Song Manzoor-e-Khuda: ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के मंजूर-ए-खुदा गाने में कैटरीना कैफ के पांच सेक्सी मूव्स देख कह उठेंगे सुरैय्या जान लेगी क्या

Thugs Of Hindostan Song Manzoor-E-Khuda Teaser: आमिर खान, अमिताभ बच्चन और कैटरीना कैफ की ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के नए गाने मंजूर-ए-खुदा का टीजर रिलीज

Tags

Advertisement