Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Thugs Of Hindostan Song Manzoor-E-Khuda Teaser: आमिर खान, अमिताभ बच्चन और कैटरीना कैफ की ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के नए गाने मंजूर-ए-खुदा का टीजर रिलीज

Thugs Of Hindostan Song Manzoor-E-Khuda Teaser: आमिर खान, अमिताभ बच्चन और कैटरीना कैफ की ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के नए गाने मंजूर-ए-खुदा का टीजर रिलीज

Thugs Of Hindostan Song Manzoor-E-Khuda Teaser: आमिर खान, अमिताभ बच्चन, फातिमा सना शेख और कैटरीना कैफ की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का नया गाना मंजूर-ए-खुदा रिलीज हो गया है. गाने को सुखविंदर सिंह, सुनिधि चौहान और श्रेया घोषाल ने अपनी दमदार आवाज दी है. 8 नवंबर दिवाली के मौके पर रिलीज हो रही ठग्स ऑफ हिंदोस्तान की एडवांस बुकिंग 3 नवंबर से शुरू होने वाली है.

Advertisement
Thugs Of Hindostan Song Manzoor-E-Khuda Teaser:
  • October 31, 2018 12:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. आमिर खान, कैटरीना कैफ, फातिमा सना शेख और अमिताभ बच्चन की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का तीसरा गाना मंजूर ए खुदा का टीजर रिलीज हो चुका है. गोल्डन ड्रेस में कैटरीना कैफ का दिलकश अंदाज और सुखविंदर सिंह, श्रेया घोषाल और सुनिधि चौहान की दमदार आवाज से सजा मंजूर ए खुदा गाना आपको देशभक्ति का अहसास कराएगा.

एक तरफ कैटरीना कैफ का जबरदस्त डांस और दूसरी तरफ आमिर खान, फातिमा साना शेख और अमिताभ बच्चन अंग्रेजो से आजादी की लड़ाई लड़ते नजर आ रहे है. मंजूर ए खुदा गाना क देशभक्ति गाना है जो अंग्रेजो से लड़ाई के बाद भारत की स्वंतत्रता को सलाम करेगा. गाना काफी दमदार है और कैटरीना कैफ की अदाएं गाने को और भी खूबसूरत बना रहा है.

वहीं आमिर खान, अमिताभ बच्चन और फातिमा सना शेख ब्रिटिशर्स से अपने देश की आजादी के लिए लड़ाई करते नजर आ रहे है. निर्देशक विजय कृष्ण आचार्य के लिए ये गाना फिल्माना काफी मुश्किल भरा रहा. डायरेक्टर गाने को रियल टच देना चाहते थे और इस पर कैटरीना कैफ समेत फिल्म की बाकी कास्ट ने भी काफी मेहनत की.

श्रेया घोषाल और सुनिधि चौहान गाने की शुरुआत करते हैं जिसके बाद सुखविंदर सिंह की दमदार आवाज में गाना आपको खूब पंसद आएगा. 8 नवंबर दिवाली के मौके पर रिलीज हो रही ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के लिए एडवांस बुकिंग 3 नवंबर से शुरु होगी. फिल्म के पहले दो गाने वशमल्ले और सुरैय्या को भी लोगों ने काफी पंसद किया है. हालांकि, सुरैय्या का पूरा गाना आपको थियेटर में जाकर ही देखने का मौका मिलेगा.

Thugs Of Hindostan: ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के गाने मंजूर ए खुदा के टीजर रिलीज से पहले सामने आया कैटरीना कैफ का दिलकश लुक

Thugs Of Hindostan Advance booking : 3 नवंबर से शुरू हो रही है आमिर खान और अमिताभ बच्चन की ठग्स ऑफ हिंदोस्तान की एडवांस बुकिंग

Tags

Advertisement