मुंबई. यश राज बैनर तले बनी फिल्म ठग्स ऑफ हिंदुस्तान को इस साल की सबसे बड़ी फिल्म माना जा रहा है. ये पहला मौका है जब आमिर खान और अभिताभ बच्चन और एक साथ सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएंगे. यह अपने आप में सिर्फ एक फिल्म नहीं है बल्कि इसकी शूटिंग अपने आप में एक साहस की कहानी है. इस फिल्म की अधिकतर शूटिंग वास्तविक स्थानों थाईलैंड और माल्टा में की गई है. इस फिल्म को रिलीज होने में अब 9 दिन का समय शेष है. इस फिल्म में आमिर खान, अमिताभ बच्चन, फातिमा सना शेख और कैटरीना कैफ जैसे स्टार्स ने अहम किरदार निभाए हैं. अमिताभ बच्चन ने इस फिल्म की शूटिंग से जुड़ी कुछ घटनाओं के बारे में बताया है.
इस फिल्म में खुदाबक्श का किरदार निभा रहे अमिताभ बच्चन ने शूटिंग से जुड़ी घटनाओं का जिक्र किया है. उन्होंने कहा, मैं फिल्म के निर्देशक विजय कृष्ण आचार्य की योजना को नहीं समझ सका कि वह इस फिल्म की शूटिंग थाईलैंड में करेंगे लेकिन जब मैं यहां पर आया तो शूटिंग के लिए काफी अच्छी लोकेशन मिली. उन्होंने आगे कहा कि मैं शूटिंग के लिए एक विशाल गुफा के पास गया. ये गुफा करीब 20 से 30 मीटर इमारत जितनी ऊंची थी. शूटिंग के दौरान इस गुफा से सांप निकले थे.
निर्माता विजय कृष्ण आचार्या के निर्देशन में बनी ठग्स ऑफ हिंदुस्तान उस कहानी पर आधारित है जब भारत में व्यापार करने आए अंग्रेजों ने डेरा जमा लिया था. अंग्रेजों का भारत में रहना किसी पसंद नहीं था. इस फिल्म में काम कर रहे अमिताभ बच्चन और फातिमा अंग्रेजों के खिलाफ खड़े होते हैं लेकिन उनके आड़े फिल्म में मल्लाह की भूमिका निभा रहे आमिर खान आते हैं.
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा बीजेपी सरकार को कमजोर बताया और…