बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: आमिर खान बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट माने जाते हैं. उनकी आने वाली फिल्म ठग्स अॉफ हिंदोस्तान में उनके लुक्स को लेकर काफी चर्चा है. फिल्म में फिरंगी मल्लाह का किरदार निभा रहे आमिर ने नोज पिन भी पहनी है, लेकिन क्या आप जानते हैं, इसके पीछे किसका हाथ है. दरअसल आमिर को नोज पिन पहनने की प्रेरणा अपने एक स्कूल फ्रेंड से मिली. सिंध प्रांत का उनका एक स्कूल फ्रेंड नोज पिन पहना करता था. सालों बाद उन्होंने अपने रोल के लिए नोज पिन पहनने पर विचार किया. फ्रेंड की नोज पिन का डिजाइन कैसा था, यह तो आमिर को याद नहीं, लिहाजा उन्होंने खुद ही अपनी नोज पिन डिजाइन कर ली.
एक सूत्र ने बताया, ”आमिर छोटी से छोटी चीज का ख्याल रखते हैं. उनके पास अपने कैरेक्टर की समझ है. यह बात बहुत कम जानते हैं कि वह अपने करीबियों को काफी बारीकी से देखते हैं और उन्हीं से प्रेरणा लेकर उसे परदे पर उतार देते हैं. ठग का किरदार निभाने के लिए उन्होंने अपने दोस्त से प्रेरणा ली, जो दशकों पहले नोज पिन पहनता था”.
फिल्म की कॉस्ट्यूम डिजाइनर रुशी और मानोषी ने कहा कि आमिर का किरदान उनकी जिंदगी में आए कई लोगों से इंस्पायर था. फिल्म की बात करें तो इसमें आमिर खान के अलावा अमिताभ बच्चन, फातिमा सना शेख और कैटरीना कैफ नजर आएंगे. कैटरीना सुरैया नाम की डांसर का किरदार निभा रही हैं. वहीं फातिमा जफिरा नाम की लड़ाकू राजकुमारी के रोल में दिखेंगी. फिल्म का निर्देशन विजय कृष्ण आचार्य ने किया है.कहानी 1975 के आसपास की है, जिसमें अमिताभ खुदाबक्श के रोल में देखेंगे. वह भारत को आजाद कराने के लिए अंग्रेजों से लोहा लेते दिखाई देंगे.
उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड कब लागू होगा, ये फाइनल हो गया है। सीएम पुष्कर…
wow momo ceo सागर दरयानी का कहना है कि इन कंपनियों की रणनीति की वजह…
दूसरे ग्रहों पर जीवन ढूंढना विज्ञान के लिए एक बड़ी चुनौती है। संभव है कि…
धामी सरकार 1 जनवरी 2025 से राज्य में यूसीसी लागू करेगी। हालांकि, निकाय चुनावों को…
बुलंदशहर से एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में दो ट्रैक्टर आपस में प्रतिस्पर्धा…
बता दें कि लेबनान में पिछले 2 साल से राष्ट्रपति का पद खाली था। इस…