Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Thugs of Hindostan: स्कूल फ्रेंड से प्रेरणा लेकर ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में आमिर खान ने पहनी नोज पिन, फिरंगी मल्लाह के रोल में दिखेंगे मिस्टर परफेक्शनिस्ट

Thugs of Hindostan: स्कूल फ्रेंड से प्रेरणा लेकर ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में आमिर खान ने पहनी नोज पिन, फिरंगी मल्लाह के रोल में दिखेंगे मिस्टर परफेक्शनिस्ट

Thugs of Hindostan: ठग्स अॉफ हिंदोस्तान 8 नवंबर को सिनेमा हॉल में रिलीज होगी. फिल्म में आमिर खान एक ठग का किरदार निभा रहे हैं. उन्होंने अपने रोल के लिए नोज पिन भी पहनी है, जिसकी प्रेरणा उन्हें अपने स्कूल के दोस्त से मिली.

Advertisement
aamir khan news, aamir khan updates, thugs of hindostan aamir, aamir khan nose pin, bollywood news, bollywood gossip, movie reviews, showbiz news, hollywood news, bollywood, reviews, music, television, tv, tv news, bollywood photos, photo gallery, bollywood photo gallery, bollywood trending, bollywood trending news, latest bollywood news, bollywood updates, gossips, movie reviews, music review
  • November 3, 2018 11:00 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: आमिर खान बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट माने जाते हैं. उनकी आने वाली फिल्म ठग्स अॉफ हिंदोस्तान में उनके लुक्स को लेकर काफी चर्चा है. फिल्म में फिरंगी मल्लाह का किरदार निभा रहे आमिर ने नोज पिन भी पहनी है, लेकिन क्या आप जानते हैं, इसके पीछे किसका हाथ है. दरअसल आमिर को नोज पिन पहनने की प्रेरणा अपने एक स्कूल फ्रेंड से मिली. सिंध प्रांत का उनका एक स्कूल फ्रेंड नोज पिन पहना करता था. सालों बाद उन्होंने अपने रोल के लिए नोज पिन पहनने पर विचार किया. फ्रेंड की नोज पिन का डिजाइन कैसा था, यह तो आमिर को याद नहीं, लिहाजा उन्होंने खुद ही अपनी नोज पिन डिजाइन कर ली.

एक सूत्र ने बताया, ”आमिर छोटी से छोटी चीज का ख्याल रखते हैं. उनके पास अपने कैरेक्टर की समझ है. यह बात बहुत कम जानते हैं कि वह अपने करीबियों को काफी बारीकी से देखते हैं और उन्हीं से प्रेरणा लेकर उसे परदे पर उतार देते हैं. ठग का किरदार निभाने के लिए उन्होंने अपने दोस्त से प्रेरणा ली, जो दशकों पहले नोज पिन पहनता था”.

फिल्म की कॉस्ट्यूम डिजाइनर रुशी और मानोषी ने कहा कि आमिर का किरदान उनकी जिंदगी में आए कई लोगों से इंस्पायर था. फिल्म की बात करें तो इसमें आमिर खान के अलावा अमिताभ बच्चन, फातिमा सना शेख और कैटरीना कैफ नजर आएंगे. कैटरीना सुरैया नाम की डांसर का किरदार निभा रही हैं. वहीं फातिमा जफिरा नाम की लड़ाकू राजकुमारी के रोल में दिखेंगी. फिल्म का निर्देशन विजय कृष्ण आचार्य ने किया है.कहानी 1975 के आसपास की है, जिसमें अमिताभ खुदाबक्श के रोल में देखेंगे. वह भारत को आजाद कराने के लिए अंग्रेजों से लोहा लेते दिखाई देंगे.

Katrina Kaif Injured in Thugs of Hindostan: ठग्स अॉफ हिंदोस्तान के गाने मंजूर-ए-खुदा के वक्त घायल हुई थीं कैटरीना कैफ, खुद बताई आपबीती

Amitabh Bachchan Show KBC 10: कौन बनेगा करोड़पति में 50 लाख रुपये जीतने वाले अविनाश कुमार तिवारी बोले- ये मेरा स्लमडॉग मिलेनियर पल

Tags

Advertisement