बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. फिल्म अभिनेता आमिर खान को अपनी फिल्मों का प्रमोशन अलग अंदाज में करने के लिए जाना जाता है. वह अपनी आगामी फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का प्रचार कुछ इसी तरह निराले अंदाज में कर रहे हैं. अब अगर आप गूगल मैप पर किसी स्थान को सर्च करेंगे तो उस सर्च में ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का फिरंगी अंदाज देखने को मिलेगा. आमिर खान अपनी सवारी पर बैठे आपको रास्ता दिखाते नजर आएंगे. आमिर खान गूगल मैप्स में गधे पर बैठकर आपको रास्ता बताएंगे. इससे पहले किसी भी जगह को सर्च करने के लिए गूगल मैप में एक खास तरह का निशान दिखाई देता था जो आपको सम्बंधित जगह के बारे में जानकारी मुहैया कराता था.
दरअसल फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान ने गूगल मैप की टीम के साथ प्रमोशन के इस अनोखे अंदाज के लिए हाथ मिलाया है जो फिल्म के लिए बेंचमार्क तैयार करेगा. आज से सभी यात्री जब गूगल मैप पर किसी स्थान को खोजेंगे तो फिरंगी आमिर खान के साथ ड्राइव का विकल्प चुन सकेंगे. गूगल मैप्स की प्रोजेक्टर मैनेजर नेहा वाडेकर ने कहा कि हम सभी के स्मार्टफोन पर अनूठा अनुभव लाने के लिए उत्सुक हैं. भारत में ये पहली बार हुआ है जब किसी फिल्म का कैरेक्टर गूगल मैप्स पर रास्ता बताने का काम कर रहा है.
ऐसा माना जा रहा है कि ठग्स ऑफ हिंदोस्तान अपने आप में एक खास फिल्म है. इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में आमिर खान, अमिताभ बच्चन, फातिमा सना शेख और कैटरीना कैफ जैसे स्टार्स ने अहम किरदार निभाए हैं.अमिताभ बच्चन ने इस फिल्म में खुदाबक्शा का रोल कर रहे हैं तो वहीं आमिर खान ने फिरंगी मल्लाह की भूमिका निभाई. ये फिल्म आगामी 8 नवंबर को रिलीज होने जा रही है.
समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने दिल्ली विधानसभा चुनाव पर कहा कि यह देश…
मंदिर मस्जिद विवाद को लेकर गुरु स्वामी रामदेव ने बड़ा बयान दिया है. मथुरा में…
पवन खेड़ा ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि इंडिया गठबंधन लोकसभा चुनाव…
भारत फरवरी में एयरो-इंडिया 2025 प्रदर्शनी की मेजबानी करने की तैयारी कर रहा है, ऐसे…
दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी को समर्थन देने को लेकर शिवसेना-यूबीटी सांसद अनिल देसाई…
यूपी में स्थित राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ…