बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. आमिर खान, अमिताभ बच्चन, कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान कल 8 नवंबर को दीवाली के मौके पर रिलीज हो रही है. ठग्स ऑफ हिंदोस्तान की रिलीज को लेकर फैन्स काफी बेताब हैं. इससे पहले ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसे काफी अच्छे रिव्यू मिले थे. आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान बॉक्स ऑफिस पर कई नए रिकर्ड बनाने के लिए तैयार है. फिल्म को लेकर उम्मीद ठग्स ऑफ हिंदोस्तान बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ से ऊपर ओपनिंग डे कलेक्शन कर सकती है. अगऱ आप भी आमिर खान, बिग बी, कैटरीना और फातिमा के अभिनय से सजी फिल्म ठग्स ऑफिस हिंदोस्तान देखने का मन बना रहे हैं तो इससे पहले यहां पढ़ लें ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का रिव्यू (Thugs of Hindostan Review)…
फिल्म- ठग्स ऑफ हिंदोस्तान
स्टार कास्ट- आमिर खान, अमिताभ बच्चन, कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख
डायरेक्टर – विजय कृष्णा आचार्या
बजट – 300 करोड़
फिल्म अवधि- 2 घंटे 55 मिनट
ठग्स ऑफ हिंदोस्तान मूवी रिव्यू (Thugs of Hindostan Movie Review in Hindi)
आमिर खान और अमिताभ बच्चन की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान एक्शन, एडवेंचर और ड्रामा से भरपूर है. फिल्म की कहानी साल 1839 के फिलिप मीडोज टेलर के उपन्यास कन्फेशंस ऑफ ए थग पर आधारित है. फिल्म की कहानी 1790 से लेकर 1805 के बीच अग्रेजों द्वारा भारतीयों के साथ किए बुरे बर्ताव के विरोध में एक गैंग की संघर्ष और विरोध की कहानी बयां करती है. फिल्म में अमिताभ बच्चन एक ठग की भूमिका में नजर आ रहे हैं, उनके किरदार का नाम है खुदाबक्श. अमिताभ बच्चन और उनकी गैंग अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ती नजर आएगी. वहीं फातिना सना शेख अमिताभ बच्चन की लड़ाका हैं. फिल्म में अमिताभ बच्चन यानि आजाद को पकड़ने के लिए अंग्रेज सबसे बड़े ठग आमिर खान उर्फ फिरंगी मल्लाह को उन्हें पकड़ने के लिए भेजते हैं. आमिर खान अमिताभ बच्चन की गैंग में शामिल हो जाते हैं. वहीं फिल्म में कैटरीना कैफ अपने मनमोहक और सेक्सी ड़ांस मूव्स से अंग्रेजों की जान लेती दिख रही हैं. फिल्म में कैटरीना कैफ सुरैया का किरदार निभा रही हैं. आगे की कहानी जानने के लिए आपको कल तक इंतजार करना पड़ेगा…..
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…