Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Thugs Of Hindostan Manzoor-E-Khuda Song Teaser Social Media Reaction: आमिर खान की ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के गाने मंजूर-ए-खुदा टीजर में कैटरीना कैफ डांस ने जीता दर्शकों का दिल

Thugs Of Hindostan Manzoor-E-Khuda Song Teaser Social Media Reaction: आमिर खान की ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के गाने मंजूर-ए-खुदा टीजर में कैटरीना कैफ डांस ने जीता दर्शकों का दिल

Thugs Of Hindostan Manzoor-E-Khuda Song Teaser Social Media Reaction: आमिर खान, अमिताभ बच्चन, फातिमा सना शेख और कैटरीना कैफ की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का नया गाना का टीजर मंजूर-ए-खुदा रिलीज हो गया है. गाने को सुखविंदर सिंह, सुनिधि चौहान और श्रेया घोषाल ने अपनी दमदार आवाज दी है. फैंस को गाना काफी पसंद आया है और साथ ही कैटरीना कैफ का गोल्ड लुक लोगों को बेहद हॉट लग रहा है. गोल्ड ड्रेस कैटरीना कैफ पर कापी सूट हो रही है.

Advertisement
  • October 31, 2018 1:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Thugs Of Hindostan Song Manzoor-E-Khuda Social Reaction: आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के गाने मंजूर ए खुदा का टीजर रिलीज हो गया है. इस गाने में कैटरीना कैफ के सेक्सी मूव्स के साथ आमिर खान, अमिताभ बच्चन और फातिमा सना शेख भी नजर आ रहे हैं. कैटरीना कैफ का इस गाने में गजब का सेक्सी मूव्स देखने को मिल रहा है. बता दें की फिल्म में कैटरीना कैफ सुरैय्या के किरदार में नजर आएंगी.  

गोल्डन ड्रेस में कैटरीना कैफ का दिलकश अंदाज और सुखविंदर सिंह, श्रेया घोषाल और सुनिधि चौहान की दमदार आवाज से सजा मंजूर ए खुदा गाना फैंस को काफी पसंद आ रहा है. एक तरफ कैटरीना कैफ का डांस मूवऔर दूसरी तरफ आमिर खान, फातिमा साना शेख और अमिताभ बच्चन अंग्रेजो से आजादी की लड़ाई लड़ते नजर आ रहे है. मंजूर ए खुदा गाना का ये गाना लोगों के दिलों में प्यार और देश के प्रति सम्मान की भावना आ गए है.

यूजर्स ने गोने की तारीफ करते हुए कहा कि करीना गाने में पटाका लग रही हैं. साथ ही उनके लुक की कापी कारीफ की है. गाने में कैटरीना का बोल्ड अंदाज फैंस को बहुक ज्यादा पसंद आ रेह है. किसी ने कैटरीना के डांस मूव की तारीफ की है तो किसी ने उनके बेहद हॉट लग को सहारा है. फैंन ने अपने अपने तरह से गाने की तारीफ की है. फिल्म के गाने मंजूर-ए-खुदा को रिलीज हो कुछ ही समय हुए है, तो ऐसे में सेलेब्स, फैंस और क्रिटिक गाने को लेकर शानदार रिव्यू देने में लगा हुआ है. साथ ही गाने को देखने के बाद हर कोई सोशल मीडिया पर गाने को लेकर शानदार प्रतिक्रिया जाहिर किया है. पर पूरे गाने को सुनने के लिए कुछ इंतजार करना होगा.

https://twitter.com/mahir_abdullah/status/1057525829201207296

 

 

https://twitter.com/mahir_abdullah/status/1057525829201207296

https://twitter.com/Justkatrinakaif/status/1057523219186491392

https://twitter.com/Justkatrinakaif/status/1057523219186491392

https://twitter.com/Justkatrinakaif/status/1057531508918026243

Thugs of Hindostan Song Manzoor-e-Khuda: ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के मंजूर-ए-खुदा गाने में कैटरीना कैफ के पांच सेक्सी मूव्स देख कह उठेंगे सुरैय्या जान लेगी क्या

Thugs Of Hindostan Song Manzoor-E-Khuda Teaser: आमिर खान, अमिताभ बच्चन और कैटरीना कैफ की ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के नए गाने मंजूर-ए-खुदा का टीजर रिलीज

https://www.youtube.com/watch?v=1G8Hbq33Adg

Tags

Advertisement