Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Thugs Of Hindostan Making Video Chapter 4: आमिर खान और अमिताभ बच्चन के बीच दिखेगा जबरदस्त एक्शन, ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का नया मेकिंग वीडियो रिलीज

Thugs Of Hindostan Making Video Chapter 4: आमिर खान और अमिताभ बच्चन के बीच दिखेगा जबरदस्त एक्शन, ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का नया मेकिंग वीडियो रिलीज

Thugs Of Hindostan Making Video Chapter 4: आमिर खान, अमिताभ बच्चन, फातिमा सना शेख और कैटरीना कैफ की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान अगले महीने दिवाली के मौके 8 नवंबर 2018 को रिलीज हो रही है. फिल्म का नया मेकिंग वीडियो रिलीज किया गया है जिसमें अमिताभ बच्चन, आमिर खान और फातिमा सना शेख तलवार बाजी और तीरंदाजी चलाने की ट्रेनिंग ले रहे है.

Advertisement
Thugs Of Hindostan Making Video Chapter 4: आमिर खान और अमिताभ बच्चन के बीच दिखेगा जबरदस्त एक्शन, ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का नया मेकिंग वीडियो रिलीज
  • October 19, 2018 3:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. आमिर खान, अमिताभ बच्चन, फातिमा सना शेख और कैटरीना कैफ की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान की रिलीज को अब बहुत कम समय बचा है. 8 नवंबर दिवाली के मौके पर रिलीज हो रही फिल्म को देखने के लिए फैंस इंतजार कर रहे है. इसी बीच मेकर्स ने फिल्म का नया मेकिंग वीडियो जारी किया है जिसमें आमिर खान, अमिताभ बच्चन और फातिमा सना शेख तलवार चलाना, तीरंदाजी और एक्शन फाइट सीन करना सीख रहे है.

इंटरनैशनल एक्शन डायरेक्टर्स के साथ ट्रेनिंग में अमिताभ बच्चन और आमिर खान ने एक्शन सींस और तलवार चलाने की ट्रेनिंग ली. वहीं फातिमा सना शेख ने भी फिल्म के लिए तीरंदाजी सीखी. लेकिन ये करना इतना आसान नहीं था. ट्रेनिंग के दौरान उनके हाथों पर काफी चोटे भी आई. वहीं आमिर खान के लिए तलवार चलाना थोड़ा आसान रहा क्योंकि उन्होंने अपनी पिछली फिल्म दंगल के लिए भी काफी बॉक्सिंग, किकिंग और तलवार चलानी सीखी थी जिसका फायदा उन्हें इस फिल्म में मिला.

मेकर्स एक के बाद एक फिल्म के कई मेकिंग वीडियो रिलीज कर फैंस के अंदर ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के लिए बेताबी बढ़ा रहे है. फिल्म का जबरदस्त ट्रेलर देखने के बाद से ही फैंस ने आमिर खान की इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस की अगली सुपर डुपर हिट बता दिया है. वहीं हाल ही में फिल्म का पहला गाना वशमल्ले भी रिलीज किया गया है. आमिर खान और बिग बी गाने में एक दूसरे के साथ काफी मजेदार मूड में नजर आ रहे है. वशमल्ले गाने का मतलब भी दिल खोलकर नाचने और अपनी खुशी का जश्न मनाना है.

Aamir Khan Thugs Of Hindostan New Poster : ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के नए पोस्टर में आमिर-अमिताभ और कैटरीना कैफ के साथ नजर आई फिल्म की पूरी कास्ट

Thugs Of Hindostan Song Vashmalle: ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का पहला गाना वशमल्ले रिलीज, अमिताभ बच्चन के साथ आमिर खान का दिखा मदमस्त डांस

Tags

Advertisement