Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Thugs of Hindostan look Katrina Kaif Social Reaction: ठग कैटरीना कैफ के सुरैया अंदाज ने फैंस की बढ़ाई फिल्म देखने की बेताबी

Thugs of Hindostan look Katrina Kaif Social Reaction: ठग कैटरीना कैफ के सुरैया अंदाज ने फैंस की बढ़ाई फिल्म देखने की बेताबी

Thugs of Hindostan look Katrina Kaif Social Reaction: ठग्स ऑफ हिंदोस्तान से कैटरीना कैफ का लुक आज सामने आ गया है. कैटरीना कैफ का दिलकश अंदाज में सुरैया का अंदाज सामने आया है. कैटरीना के लुक को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में कैटरीना कैफ के अलावा अमिताभ बच्चन, फातिमा सना शेख का किरदार भी सामने आ गया है. ठग्स ऑफ हिंदोस्तान फिल्म इस साल दीपावली के मौके पर 8 नवंबर को रिलीज हो रही है.

Advertisement
katrina-kaif-thags-og-hindusthan
  • September 21, 2018 12:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. कैटरीना कैफ की अपकमिंग फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान से कैटरीना कैफ का लुक सामने आया है. कैटरीना कैफ बेहद दिलकश अंदाज में सुरैया जान के किरदार में नजर आ रही हैं. ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में कैटरीना कैफ सुरैया जान के किरदार में ठगने आ रही हैं. कैटरीना कैफ का लुक शेयर करते ही ट्विटर उनका लुक ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल हो गया है.

कैटरीना का नाम #Suraiyya से यूजर फोटो शेयर कर रहे हैं. कैटरीना के मोशन पोस्टर को काफी पसंद किया जा रहा है. फैंस ठग्स ऑफ हिंदोस्तान से कैटरीना कैफ के लुक के फोटो पर जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. फैंस ठग्स ऑफ हिंदोस्तान से कैटरीना कैफ के लुक को अब तक के सब स्टार के लुक से सबसे ज्यादा अच्छा बता रहे हैं.

बता दें कि, इससे पहले अमिताभ बच्चन, फातिमा सना शेख का लुक सामने आ चुका है. इन स्टार के लुक विलेन के अंदाज में नजर आये थे लेकिन अब कैटरीना के दिलकश अंदाज सामने आया है. फिल्म में अमिताभ बच्चन का किरदार खुदाबख्श का है. अमिताभ बच्चन के मोशन पोस्ट को भी काफी पसंद किया गया था.

फैंस ठग्स ऑफ हिंदोस्तान से स्टार के पोस्टर आने के बाद फिल्म का बेसब्री से इंतजार करते नजर आ रहे हैं. ठग्स ऑफ हिंदोस्तान फिल्म दीवाली के मौके पर 8 नवंबर को रिलीज हो रही है. ठग्स ऑफ हिंदोस्तान बॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्मों में से एक है. ठग्स ऑफ हिंदोस्तान 210 करोड़ की लागत से बनी है. फिल्म को निर्देशन विजय कृष्ण आचार्य और निर्माता आदित्य चोपड़ा हैं.

Thugs of Hindostan look Katrina Kaif Social Reaction

https://twitter.com/rishabhmishra_/status/1043011120556953600

https://twitter.com/Shiivaan/status/1043012035850559488

https://twitter.com/FrustratedEngi8/status/1043026117324468224

Thugs of Hindostan: सुरैया जान के अंदाज में ठगने आ रहीं हैं ठग्स ऑफ हिंदोस्तान की कैटरीना कैफ, आमिर खान ने शेयर किया फर्स्ट लुक

Thugs Of Hindostan Fatima sana Shaikh Look : ठग्स ऑफ हिंदोस्तान से फातिमा सना शेख का सामने आया लुक, योद्धा बन हाथ में थामा धनुष

https://youtu.be/ZIBtJ2YA-v8

Tags

Advertisement