Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Thugs of Hindostan: तानाशाह अंदाज में दिखे आमिर खान-अमिताभ बच्चन की ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के विलेन लॉयड ओवेन

Thugs of Hindostan: तानाशाह अंदाज में दिखे आमिर खान-अमिताभ बच्चन की ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के विलेन लॉयड ओवेन

Thugs of Hindostan Lloyed Owen Look: अमिताभ बच्चन और फातिमा सना शेख के बाद आमिर खान ने ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के विलेन का फर्स्ट लुक शेयर कर दिया है. फिल्म में हॉलीवुड स्टार लॉयड ओवेन विलेन की भूमिका में नजर आएंगे. लुक के साथ साथ आमिर खान ने फिल्म से लॉयड ओवेन के नाम का भी खुलासा किया है.

Advertisement
Thugs of Hindostan Lloyed Owen Look
  • September 20, 2018 11:52 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Thugs of Hindostan Lloyed Owen Look: आमिर खान, अमिताभ बच्चन, कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान 8 नवंबर को रिलीज होने जा रही है. फिल्म की रिलीज से पहले आमिर खान फिल्म के सभी किरदारों के नाम के साथ साथ उनके लुक से भी पर्दा उठा रहे हैं. हाल ही में आमिर ने अमिताभ बच्चन और फातिमा सना शेख का लुक शेयर किया था तो अब फिल्म के विलेन का भी फर्स्ट लुक सामने आ गया है. हॉलीवुड स्टार लॉयड ओवेन ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में विलेन की भूमिका में नजर आएंगे जिनका नाम फिल्म में जॉन क्लीव होगा. जॉन क्लीव फिल्म में अंग्रेजी हुकुमत के सरदार की भूमिका में नजर आएंगे जैसा की वीडियो में देखने को मिल रहा है.

हाल ही में आमिर खान ने ठग्स ऑफ हिंदोस्तान से अमिताभ बच्चन का लुक शेयर किया था जिसमें वो भारी भरकम पोशाक पहने हाथ में तलवार लिए नजर आए. फिल्म में अमिताभ खुदा बख्स का रोल प्ले कर रहे हैं तो वहीं फतिमा सना शेख योद्धा का किरदार निभा रही हैं. हाथ में धनुष थामे उनका भी लुक आमिर खान शेयर कर चुके हैं. फिल्म में फातिमा जाफिरा के किरदार में नजर आएंगी. हाल ही में कैटरीना ने फिल्म से आमिर खान का भी लुक शेयर किया था जिसमें आमिर सिगार पीते नजर आए.

https://twitter.com/aamir_khan/status/1042649268228710400

https://twitter.com/aamir_khan/status/1042286011223625728

https://twitter.com/aamir_khan/status/1041923979437637632

अब इंतजार दर्शकों को कैटरीना कैफ के लुक का है उम्मीद है जल्द उनका भी लुक सामने आएगा. आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का इंतजार दर्शक बेसब्री से कर रहे हैं. उससे पहले फिल्म के ट्रेलर का इंतजार है. ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का लोगो सामने आ चुका है. फिल्म को आदित्य चोपड़ा प्रोड्यूस कर रहे हैं तो वहीं फिल्म का निर्देशन विजय कृष्ण आचार्य कर रहे हैं.

Thugs Of Hindostan Fatima sana Shaikh Look : ठग्स ऑफ हिंदोस्तान से फातिमा सना शेख का सामने आया लुक, योद्धा बन हाथ में थामा धनुष

Thugs Of Hindostan Amitabh bachachan Look : ठग्स ऑफ हिंदोस्तान से सामने आया अमिताभ बच्चन का लुक, योद्धा के अंदाज में जंग के लिए दिखे तैयार

Tags

Advertisement