Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Thugs of Hindostan Day 3 Collection: तीसरे दिन 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई आमिर खान, अमिताभ बच्चन की ठग्स अॉफ हिंदोस्तान, कमाई में गिरावट जारी

Thugs of Hindostan Day 3 Collection: तीसरे दिन 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई आमिर खान, अमिताभ बच्चन की ठग्स अॉफ हिंदोस्तान, कमाई में गिरावट जारी

Thugs of Hindostan day 3 Collection: अमिताभ बच्चन, आमिर खान, कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख स्टारर फिल्म ठग्स अॉफ हिंदोस्तान ने तीसरे दिन 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई. फिल्म को मिले निगेटिव रिव्यू और लोगों की निगेटिव प्रतिक्रियाओं के कारण 25-30 करोड़ का नुकसान हुआ. अब देखना होगा कि फिल्म आने वाले हफ्ते में कितना बिजनेस करती है.

Advertisement
Thugs of hindostan day 3 collection, thugs of hindostan collection, thugs of hindostan box office collection, Aamir Khan, Amitabh Bachchan, katrina kaif hot photos, fatima sana sheikh hot photos, bollywood news, hindi bollywood news, india news
  • November 11, 2018 11:51 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. अमिताभ बच्चन, आमिर खान, कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख स्टारर फिल्म ठग्स अॉफ हिंदोस्तान ने तीसरे दिन 100 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. लेकिन फिल्म की कलेक्शन में गिरावट देखी गई. अनुमान के मुताबिक फिल्म ने तीसरे दिन 24 करोड़ की कमाई की और अब तक कुल कलेक्शन 105.50 करोड़ तक पहुंच चुका है. खराब रिव्यू और लोगों की निगेटिव प्रतिक्रियाएं मिलने के कारण फिल्म को 25-30 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. ठग्स अॉफ हिंदोस्तान को लोगों ने सिरे से खारिज कर दिया, जिसका असर साफ तौर पर कलेक्शन पर दिख रहा है.

उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म आज 25 करोड़ रुपये और कमा सकती है, जिससे वीकेंड के अंतिम दिन तक उसका कलेक्शन 130 करोड़ तक पहुंच सकता है. सोमवार से तस्वीर पूरी तरह साफ हो जाएगी कि फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन कितना हो सकता है. ट्रेड एक्सपर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने चीन के मार्केट में डिजिटल और सैटलाइट राइट्स की डील के जरिए अपनी लागत निकाल ली है.

फिल्म पर फ्लॉप का टैग न लगे, इसके लिए ठग्स अॉफ हिंदोस्तान को कम से कम 200 करोड़ रुपये का बिजनेस करना होगा. अब देखना होगा कि सोमवार से शुरू हो रहे हफ्ते में फिल्म कितना बिजनेस करती है.गौरतलब है कि दिवाली के मौके पर रिलीज हुई फिल्म ने पहले दिन कमाई के सारे रिकॉर्ड्स तोड़ते हुए 52.25 करोड़ रुपये कमाए थे. भले ही फिल्म को निगेटिव रिव्यूज मिले हों, लेकिन फिर भी आमिर खान कलेक्शन से खुश नजर आ रहे हैं. आमिर खान सोच-समझकर फिल्म चुनने के लिए जाने जाते हैं. लेकिन ठग्स में उनकी परफॉर्मेंस पर हर कोई सवाल उठा रहा है. लोग हैरान हैं कि उनके कद के एक्टर ने इस फिल्म के लिए हां कैसे कर दी. आमिर ने शनिवार को फैन्स को शुक्रिया अदा भी कहा था.

Thugs of Hindostan: धूम 3 और दंगल को पटखनी देकर आमिर खान की ठग्स ऑफ हिंदोस्तान ने बॉक्स ऑफिस पर बनाया ये बेमिसाल रिकॉर्ड

Aamir Khan on Thugs of Hindostan Collection: ठग्स अॉफ हिंदोस्तान ने पहले दिन बनाया कमाई का रिकॉर्ड तो गदगद हुए आमिर खान, फैन्स को एेसे कहा शुक्रिया

Tags

Advertisement