Thugs of Hindostan box office collection Prediction: आमिर खान, अमिताभ बच्चन, कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान कल 8 नवंबर को दीवाली के मौके पर रिलीज हो रही हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान पहले दिन 50 करोड़ रुपए तक ओपनिंग डे कलेक्शन कर सकती है. ठग्स ऑफ हिंदोस्तान देश भर में 5000 स्क्रिन्स पर रिलीज हो रही है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. आमिर खान, अमिताभ बच्चन, कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख की मोस्ट अवेटेड फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान कल गुरुवार 8 नवंबर 2018 को दीवालीके ठीक एक दिन बाद सिनेमाघरों में दस्तक दे रही हैं. ठग्स ऑफ हिंदोस्तान बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार है. उम्मीद यह भी जताई जा रही है कि फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर छप्पड़ फाड़ कमाई कर सकती है. अनुमान है कि आमिर खान की फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ की कमाई कर सकती है, जो कि इंडियन बॉक्स ऑफिस के लिए किसी अजूबा से कम नहीं है.
जी हां ट्रेड पंडितों का का मानना है कि अमिताभ, आमिर और कैटरीना की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान ओपनिंग डे पर 50 करोड़ के आस पास तक की कमाई करर सकती है. अगर ऐसा हुआ तो ठग्स ऑफ हिंदोस्तान अब तक की सबसे बड़ा ओपनिंग फिल्म बन जाएगी. आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान देश भर में लगभग 5000 स्क्रिन्स रक रिलीज होगी, जबकि विदेशों में फिल्म को करीब 2000 स्क्रिन्स पर रिलीज किया जाएगा.
इससे पहले साल 2017 में रिलीज हुई एसएस राजामौली की फिल्म बाहुबली 2 अब तक का सबसे ज्यादा ओपनिंग कमाई करने वाली फिल्म है. एक्टर प्रभास की फिल्म बाहुबली 2 ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 40.43 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था. बाहुबली 2 ने बॉक्स ऑफिस पर पुराने रिकॉर्ड्स को तोड़ते हुए कई नए रिकॉर्ड भी बनाए थे. इसके बाद ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में दूसरे नंबर पर सलमान खान की फिल्म प्रेम रतन धन पायो का नाम शामिल है. प्रेम रतन धन पायो ने पहले दिन 39.32 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था. इसके बाद सलमान खान की फिल्म सुल्तान ने 36.59 करोड़ की कमाई पर तीसरे नंबऱ पर अपनी जगह बनाई है. अब देखना दिलचस्प होगा कि आमिर खान की ठग्स ऑफिस हिंदोस्तान इन सभी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ पाती है या नहीं ये तो कल ही पता चलेगा.