बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. आमिर खान, अमिताभ बच्चन, फातिमा सना शेख और कैटरीना कैफ की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान दिवाली के अगले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे चुकी है. फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान ने भले ही बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की हो लेकिन दूसरे हफ्ते इसकी कमाई की रफ्तार काफी धीमी पड़ चुकी है. आमिर खान की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 52.25 करोड़ की ओपनिंग कर सबको हिला दिया था, लेकिन दूसरे और तीसरे ही दिन फिल्म की कमाई में काफी गिरावट देखी गई. इतना ही नहीं पांचवे दिन फिल्म ने मात्र 6 करोड़ के आस-पास ही बिजनेस कर पाई थी.
ठग्स ऑफ हिंदोस्तान उम्मीद के अनुसार पहले दिन 50 करोड़ से ऊपर की कमाई कर कई रिकॉर्ड कामय किए थे. फिल्म ने दूसरे दिन 34 करोड़ रुपए की कमाई की और तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 22.75 करोड़ रुपए जुटा पाई थी. इस तरह से फिल्म तीन दिनों में 100 करोड़ की क्लब में भी शामिल हो गई थी. इसके बाद रविवार को ठग्स ऑफ हिंदोस्तान ने 17 करोड़ 25 लाख रुपए जुटाए. सोमवार को आमिर खान का जादू बॉक्स ऑफिस पर काफी कम दिखाई दिया.
खबरों की मानों तो फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के सोमवार और मंगलवार के दो दिन की कमाई को मिलाकर फिल्म का कुल कलेक्शन सिर्फ 125 करोड़ रुपए तक ही पहुंच पाया है. वहीं फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का कुल बजट 250 करोड़ रुपए बताया जा रहा है.
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश-विदेश…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए विशेष लाभदायक साबित हो सकता है। माँ लक्ष्मी…