बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. आमिर खान और अमिताभ बच्चन की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान की कमजोर कहानी को भले ही लोग पसंद नहीं कर रहे हो, लेकिन फिल्म गुरुवार पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर हाफ सेंचुरी 52.25 करोड़ की कमाई कर नया रिकॉर्ड बना लिया. लेकिन फिल्म ने दूसरे दिन 34 करोड़ की कमाई की जिससे कमाई मे गिरावट आई है. तीसरे दिन भी फिल्म के 30 करोड़ के आसपास कमाने की उम्मीद है.
इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह दीवाली वीकेंड के साथ फिल्म में आमिर खान, अमिताभ बच्चन और कैटरीना कैफ जैसे बड़ी स्टारकास्ट का क्रेज दर्शकों में देखने को मिल रहा है. फिल्म की रिलीज से पहले ही मेकर्स और प्रोडक्शन कंपनी यशराज फिल्म्स ने टिकट रेट की एडवांस बुकिंग के जरिए 20 से 30 प्रतिशत बढ़ा दी थी.
जिसका सीधा फायदा फिल्म की रिलीज के समय मिला. फर्स्ट डे फर्स्ट शो के रेट अपने तय रेट से कई गुना ज्यादा दामों में बिके. एक साल में एक ही फिल्म करने वाले आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान से दर्शकों को काफी उम्मीदें थी. लेकिन कमजोर कहानी और स्क्रीनप्ले ने फैंस को काफी निराश कर दिया है जिसके चलते सोशल मीडिया पर उन्होंने इस फिल्म के मीम्स बनाने शुरु कर दिए है.
हालांकि, आमिर खान के कुछ फैंस को फिल्म खूब पसंद भी आ रही है. 5000 स्क्रीन्स पर एक साथ रिलीज हुई ठग्स ऑफ हिंदोस्तान को फिल्म समीक्षकों से भी कुछ खास रिव्यू नहीं मिले है. इस बार आमिर खान और अमिताभ बच्चन का जादू भी फिल्म को कामयाब होने से नहीं बचा पाया. फिल्म को सभी ने बकवास और निराशाजनक बताया है.
टीम इंडिया चैंपियंस ट्राफी के लिए पाकिस्तान का दौरा करने के लिए राजी नही है.…
बिहार के मुजफ्फरपुर के सदर अस्पताल से एक बड़ी घटना सामने आई है.बच्ची पेट दर्द…
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार प्रदूषण और ठंड बढ़ती जा रही है. मंगलवार रात को…
छंटनी को लेकर वाशिंगटन में 2200 कर्मचारियों को नोटिस भी जारी किया गया है। साउथ…
महाराष्ट्र में जहां सभी 288 सीटों के लिए मतदान हो रहा है. वहीं, झारखंड में…
सरफराज खान ने इसी साल टेस्ट के जरिए भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू…