बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. दीवाली के एक दिन बाद गुरुवार, 8 नवंबर को आमिर खान, अमिताभ बच्चन, फातिमा सना शेख और कैटरीना कैफ की ठग्स ऑफ हिंदोस्तान रिलीज हुई. बॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्म होने और 300 करोड़ रुपये के बजट पर बनीं, ठग्स ऑफ हिंदोस्तान आलोचकों और दर्शकों को इंप्रैस करने में असफल रही है.
फिल्म समीक्षक और ट्रेल एनालिस्ट्स के अनुमानों के मुताबिक, ठग्स ऑफ हिंदोस्तान ने पहले दिन ही 50 करोड़ रुपये कमाए. लेकिन दूसरे ही दिन फिल्म की कमाई पर जबरदस्त असर पड़ा है. ठग्स ऑफ हिंदोस्तान ने दूसरे दिन 32 से 34 करोड़ की कमाई की है.
इसके अलावा इस समय फिल्म के आसपास कोई दूसरी रिलीज फिल्म नहीं है. तीसरी वजह फिल्म में आमिर खान, अमिताभ बच्चन औ कैटरीना कैफ जैसे बड़े सुपरस्टार मौजूद हैं. हालांकि, फिल्म को मिल रहे नेगेटिव रिव्यू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के कारोबार को प्रभावित कर सकती है. विजय कृष्ण आचार्य द्वारा निर्देशित फिल्म में डायरेक्टर ने पूरा जोर भव्य लोकेशन, सेट्स और एक्शन सीक्वेंस पर दिया है, जबकि कहानी पर पकड़ कमजोर आती है.
आमिर खान के फैंस भी फिल्म देखने के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स के जरिए अपनी भड़ास निकाल रहे है. लोगों ने फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान को पैसे और समय की बर्बादी कह दिया है. मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान से इस बार दर्शकों को काफी उम्मीदें थी लेकिन आमिर खान इस बार फेल हो गए है. वहीं फिल्म में अमिताभ बच्चन का भी जादू नहीं चल पाया है. और कैटरीना कैफ केवल फिल्म में डांस और आइटम नंबर करते ही नजर आ रही है.
AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने PWD घोटाले पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ये…
प्रणब मुखर्जी के मेमोरियल बनने के ऐलान के बाद शर्मिष्ठा मुखर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
Womens Premier League 2025: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले लखनऊ और बड़ौदा में खेले…
Indian Cricket Team: इंग्लैंड का भारत दौरा 22 जनवरी से 12 फरवरी तक चलेगा. इसके…
Cashless Treatment Scheme: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को नई…
हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM भी दिल्ली चुनाव के दंगल में उतर…