Thugs of Hindostan: आमिर खान, अमिताभ बच्चन, कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान 8 नवंबर दिवाली के अगले दिन रिलीज होने जा रही है. फैंस फिल्म की कमाई का पहले से ही अंदाजा लगा चुके है लेकिन अब खुद खुदाबक्श अमिताभ बच्चन ने आमिर खान को इस फिल्म की कमाई का लक्ष्य दे दिया है. अमिताभ बच्चन ने आमिर खान को फिल्म की कमाई 1000 करोड़ पार करवाने के लिए कह दिया है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. अमिताभ बच्चन, आमिर खान, कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदुस्तान को रिलीज होने में केवल 3 दिन बाकी है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर आतिशबाजी करने के लिए तैयार जिसकी चर्चा इन दिनों सब जगह छाई हुई है. इसमें कोई शक नहीं है कि ठग्स ऑफ हिंदुस्तान सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों में से एक बनने वाली है. आमिर खान अभिनीत इस फिल्म की कमाई उनकी 2016 में आई फिल्म दंगल की कमाई 387 करोड़ रुपये से ज्यादा का भी रिकॉर्ड तोड़ सकती है.
लेकिन बिग बी अमिताभ बच्चन, ने आमिर खान को अपनी फिल्म से 1000 करोड़ रुपये कमाने का लक्ष्य दिया है. ठग्स ऑफ हिंदुस्तान के हालिया रिलीज बिहाइंड द सीन वीडियो में, अमिताभ बच्चन आमिर खान को यह कहते है, “कुछ कर देना यार इस पिक्चर का. 500 करोड़ रुपये तक तो आप कर चुक है. इसको फिर 1000 करोड़ कर देना. इस पर, आमिर खान अपने ट्रेडमार्क अंदाज में कहते हैं,” अरे बाप रे!
ठग्स ऑफ हिंदुस्तान, फिल्म के लिए बिजनेस समीक्षक ने भविष्यवाणी करते हुए कहा है, फिल्म रिलीज के पहले दिन 50 करोड़ रुपये के कमा सकती है. चूंकि फिल्म दिवाली के बाद अगले दिन रिलीज हो रही है, जिसे बॉक्स ऑफिस के हिसाब से सबसे अच्छे दिनों में से एक माना जाता है, इससे फिल्म को ज्यादा फायदा मिलने के आसार है.
यशराज फिल्म्स और निर्माताओं, ने ठग्स ऑफ हिंदुस्तान के टिकटों की कीमत फिल्म संजू की तुलना में कम से कम 10 प्रतिशत ज्यादा रखी है. संजू इस साल की शुरुआत में रिलीज हुई थी और फिलहाल साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म हैं. विजय कृष्ण आचार्य द्वारा निर्देशित ठग्स ऑफ हिंदुस्तान, 8 नवंबर को रिलीज होने के लिए तैयार हैं.