Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Thugs Of Hindostan Amitabh Bachachan Look Social Reaction: ठग्स ऑफ हिंदोस्तान से अमिताभ बच्चन के लुक ने फैंस का बढ़ाया उत्साह

Thugs Of Hindostan Amitabh Bachachan Look Social Reaction: ठग्स ऑफ हिंदोस्तान से अमिताभ बच्चन के लुक ने फैंस का बढ़ाया उत्साह

Thugs Of Hindostan Amitabh Bachachan Khudabaksh Look Social Media Reaction: अमिताभ बच्चन, आमिर खान, कैटरीना कैफ, फातिमा सना की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान क नया वीडियो किया गया है. वीडियो में अमिताभ का लुक सामने आया है. अमिताभ वीडियो में योज्धा की भूमिका में नजर आ रहे हैं. ठग्स ऑफ हिंदोस्तान को सोशल मीडियो पर काफी पसंद किया जा रहा है. ठग्स ऑफ हिंदोस्तान इस साल दीवाली के मौके पर 8 नवंबर को रिलीज है रही है.

Advertisement
Thugs-Of-Hindostan
  • September 18, 2018 11:49 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई.अमिताभ बच्चन, आमिर खान, कैटरीना कैफ, फातिमा सना की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का एक नया वीडियो सामने आया है. वीडियो में अमिताभ बच्चन का लुक सामने आया है. ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के मोशन पोस्टर में अमिताभ बच्चन योद्धा के अंदाज में नजर आ रहे हैं. वीडियो रिलीज करते ही सोशल मीडिया पर अमिताभ के किरदार खुदाबक्श के ट्रेंड लिस्ट में शामिल हो गया है. फैंस अमिताभ के दमदार किरदार को #Khudabaksh नाम से टैग करते हुए वीडियो का लाइक कर रहे हैं.

बता दें कि, वीडियो में अमिताभ एक नाव में सवार नजर आ रहे हैं. अमिताभ का किरदार एकदम योद्धा के रुप में जंग के लिए तैयार नजर आ रहे हैं. अमिताभ के साथ उनका गिद्ध भी नजर आ रही है. जो उड़ता हुआ उनके पास आकर बैठ जाता है. इससे पहले ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का लोगो वीडियो रिलीज किया था. लोगो वीडियो काफी धमाकेदार था. लोगो वीडियो में फिल्म में शामिल सभी स्टार के नाम काफी बेहतरीन अंदाज में लिखे नजर आ रहे थे.

ट्विटर से लेकर फेसबुक यूट्यूब हर जगह ठग्स ऑफ हिंदोस्तान ही ट्रेड कर रहा है. बता दें कि फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान दीवाली के मौके पर यानि 8 नवंबर 2018 को रिलीज हो रही है. ठग्स ऑफ हिंदोस्तान बॉलीवुड की अब तक की सबसे महंगी फिल्म है, जो 210 करोड़ के बजट में बनी है. फिल्म की रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार करते नजर आ रहे हैं.

Thugs Of Hindostan Amitabh Bachachan Khudabaksh Look Social Media Reaction

https://twitter.com/AAMIRCRAZE/status/1041927420360577024

https://twitter.com/AkhilAK_/status/1041927891083124737

https://twitter.com/Aamirs_Batman/status/1041926554572353541

https://twitter.com/IrfanullaKhan14/status/1041927891829673984

https://twitter.com/TOH_Diwali2018/status/1041927730592276480

https://twitter.com/Gautamksinha0/status/1041929055791206401

https://twitter.com/AAMIRCRAZE/status/1041928491132805120

Thugs Of Hindostan Logo Teaser Social Media Reaction: आमिर खान, अमिताभ बच्चन, कैटरीना कैफ के ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के लोगो टीजर की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ

Thugs Of Hindostan Logo Teaser: आमिर खान, अमिताभ बच्चन और कैटरीना कैफ के ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का बेहद दमदार लोगो टीजर रिलीज

Tags

Advertisement