Thugs of Hindostan: ठग्स ऑफ हिंदोस्तान ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 52 करोड़ से ऊपर की कमाई कर आमिर खान की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है. आमिर खान की ठग्स ऑफ हिंदोस्तान ने उन्ही की फिल्में धूम 3, दंगल, पीके जैसी सुपरहिट फिल्मों को पछाड़कर ये नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है. अनुमान लगाया जा रहा है कि आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान 400 करोड़ की क्लब में भी शामिल हो सकती है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. दिवाली के मौके पर रिलीज हुई ठग्स ऑफ हिंदोस्तान बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान ने सिर्फ 3 दिनों में कई नए रिकॉर्ड कायम कर लिए हैं. इतना ही नहीं फिल्म ने पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ चुकी है. ठग्स ऑफ हिंदोस्तान ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 52.25 करोड़ का कमाई कर नया इतिहास बना दिया है. इस बीच फिल्म को लेकर एक ओर खबर सामने आ रही है. दरअसल ठग्स ऑफ हिंदोस्तान आमिर खान के अब तक के कैरियर की सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है.
जी हां पहले दिन ही 52.35 करोड़ की कमाई के साथ ही फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान आमिर खान के कैरियर की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन चुकी है. इससे पहले आमिर खान की फिल्म धूम 3 के नाम यह रिकॉर्ड कायम था. दरअसल, आमिर खान की ‘धूम 3’, ‘दंगल’, ‘पीके’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को पछाड़ कर ठग्स ऑफ हिंदोस्तान ने यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. आमिर खान की फिल्म धूम 3 ने पहले दिन 32.48 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. ये रही आमिर खान की टॉप 5 बिग ओपनर फिल्में…
ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान- 52.25 करोड़
धूम 3- 32.48 करोड़ रुपये
दंगल- 29.78 करोड़ रुपये
पीके- 27 करोड़ रुपये
तलाश- 13 करोड़ रुपये
आमिर खान की टॉप 5 बिग ओपनर फिल्मों की लिस्ट में ठग्स ऑफ हिंदोस्तान ने पहले नंबर पर अपना नाम दर्ज करवा लिया है. बता दें कि आमिर खान की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित होती हैं. वहीं इसे लेकर भी उम्मीद जताई जा रही है कि आमिर खान की ठग्स ऑफ हिंदोस्तान 400 करोड़ की क्लब में शामिल हो सकती है.