बॉलीवु़ड डेस्क, मुंबई. आमिर खान की इस साल की सबसे चर्चित फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का फैंस बेताबी से इंतजार कर रहे है. उनकी इसी उत्सुक्ता को बढ़ाते हुए आज आमिर ने फिल्म से अपना लुक भी रिलीज कर दिया है. फिरंगी मल्लाह के किरदार में आमिर ने अपने लुक के साथ उनके रोल की थोड़ी झलक भी दी है जो फिल्म में उनके किरदार के बारे में बताता है.
फिरंगी मल्लाह से ज्यादा नेक इन्सान इस धरती पे कहीं नहीं मिलेगा आपको. सच्चाई इसका दूसरा नाम है, और भरोसा इसका काम. दादी कसम आमिर के इस नए फिरंगी लुक को देखने के बाद उनके फैंस ने सोशल मीडिया पर अपने रिएक्शन आने शुरु हो गए है. आमिर के फैंस को उनका ये नया लुक खूब पसंद आ रहा है. इस दिवाली आमिर अपने फिरंगी अंदाज में फैंस के दिलों को ठगने आ रहे है. सलमान और शाहरुख खान नहीं इस बार 8 नवंबर दिवाली की रात आमिर खान की ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का बड़ा धमाका होगा.
चाइना, नाइजीरिया, फिलिपीन्स समेत पूरी दुनिया से आमिर के फैंस ने उनके फिरंगी मल्लाह लुक को देखने के बाद अपनी बेस्ट विशेज भेजी है. आमिर के एक फैन के मुताबिक, कैटरीना कैफ यानी सुरैया के साथ मिलकर इस दिवाली आमिर सुनामी लाने की पूरी तैयारी में है. यकीकन आमिर के इस लुक को देखने के बाद फैंस अब 8 नवंबर को रिलीज हो रही फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का ट्रेलर देखने के लिए बेताब है जो 27 सितंबर को यशराज चोपड़ा के जन्मदिन पर रिलीज हो रहा है.
Thugs of Hindostan Aamir Khan Look Social Reaction:
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की पार्टी पर ED की रेड हुई। ईडी की टीम ने…
डॉ. मनमोहन सिंह शांत और सरल स्वभाव के लिए जाने जाते थे, जिसके कारण उन्हें…
सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि पाकिस्तान के कराची शहर के निकले जहाज…
पूर्व प्रधानमंत्री चाहे विदेश यात्रा पर रहे हो या फिर कोई जरुरी कर्यक्रम में उनकी…
गुरुवार को 92 साल की उम्र में मनमोहन सिंह का निधन हो गया। लंबे समय…
मनमोहन सिंह अर्थशास्त्री थे, इसीलिए शायद उन्हें राजनेताओं की तरह भाषण देने की कला नहीं…