Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Thugs Of Hindostan Suraiyya Song Teaser: ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के सुरैया गाने पर कैटरीना कैफ ने लगाए जबरदस्त ठुमके फिरंगी आमिर खान भी लगे मचलने

Thugs Of Hindostan Suraiyya Song Teaser: ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के सुरैया गाने पर कैटरीना कैफ ने लगाए जबरदस्त ठुमके फिरंगी आमिर खान भी लगे मचलने

Thugs Of Hindostan Suraiyya Song Teaser: आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में कैटरीना कैफ का हॉट आइटम नंबर सॉन्ग सुरैया का टीजर रिलीज हुआ है. सुरैया गाने के टीजर में कैटरीना कैफ के देसी हॉट ठुमके पर फिरंगी आमिर खान मचलते हुए दिख रहे हैं. बता दें कि ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में आमिर और कैटरीना के अलावा अमिताभ बच्चन और फातिमा सना शेख भी लीड रोल में मौजूद हैं. ठग्स ऑफ हिंदोस्तान 8 नवंबर 2018 को दीवाली के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे रही है.

Advertisement
Aamir Khan's Thugs Of Hidostan new Song Suraiyya teaser with Katrina Kaif sexy dance moves
  • October 24, 2018 11:50 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Thugs Of Hindostan Suraiyya Song Teaser आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में कैटरीना कैफ का हॉट आइटम नंबर सॉन्ग सुरैया जल्द ही रिलीज होने वाला है. इससे पहले आज बुधवार को कैटरीना के सुरैया गाने का टीजर वीडियो रिलीज किया गया है. फिल्म का सुरैया सॉन्ग कैटरीना कैफ और आमिर खान पर फिल्माया गया है. सुरैया गाने में कैटरीना कैफ बेहद हॉट और सेक्सी अदा के साथ देसी ठुमके लगाती नजर आ रही हैं. वहीं आमिर खान फिरंगी वेश भूषा में उनके ठुमके पर मचलते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें कि आमिर खान, अमिताभ बच्चन, कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख स्टारर फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान 8 नवंबर 2018 को दीवाली के मौके पर रिलीज हो रही है.

यशराज फिल्म्स ने ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के नए गाने सुरैया के टीजर को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम और ट्विटर पेज पर शेयर किया है. हालांकि TOH से कैटरीना का देसी आइटम नंबर सुरैया फुल सॉन्ग सुनने के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा, क्योंकि ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का दूसरा गाना सुरैया फुल सॉन्ग आप सिर्फ थिएटर में ही सुन सकते हैं. इस बात की जानकारी टीजर के साथ ही दी गई है. सुरैया सॉन्ग के टीजर में भरी महफिल में कैटरीना कैफ के हॉट देसी ठुमको  पर आमिर खान मचलते हुए दिख रहे हैं. 

ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के सुरैया सॉन्ग से पहले फिल्म का पहला गाना वशमल्ले का टीजर रिलीज किया गया था. वशमल्ले गाने में अमिताभ बच्चन और आमिर खान एक साथ झूमते गाते नजर आ रहे है. गाने में दोनों स्टार्स जहाज के अंदर एक साथ सभी मिलकर पार्टी का मजा ले रहे हैं. 

Thugs Of Hindostan Latest Video: दिवाली पर खुदाबक्श अमिताभ बच्चन और फिरंगी आमिर खान का आमना सामने होने से पहले देखें ये जबरदस्त एक्शन वीडियो

Katrina Kaif Traditional Pink Saree Look On Dussehra : दशहरे पर बंगाली ब्यूटी बनीं कैटरीना कैफ, माथे पर बड़ी बिंदी के साथ पिंक साड़ी में पहुंचीं माता के दरबार

Tags

Advertisement