• होम
  • मनोरंजन
  • Thug Life-Mirzapur: कमल हासन की ‘ठग लाइफ’ में दिखेंगे ‘मिर्जापुर’ के ये दो अभिनेता! आया नया अपडेट

Thug Life-Mirzapur: कमल हासन की ‘ठग लाइफ’ में दिखेंगे ‘मिर्जापुर’ के ये दो अभिनेता! आया नया अपडेट

मुंबई: सुपरस्टार कमल हासन की जिन फिल्मों की इस समय चर्चा हो रही है उनमें ठग लाइफ भी शामिल है. बता दें कि फिल्म में अभिनेता कमल हासन के साथ तृषा कृष्णन भी मुख्य भूमिका में हैं. अब इस फिल्म के बाकी कलाकारों के बारे में नई जानकारी सामने आई है. ये इतना दिलचस्प है […]

Thug Life-Mirzapur
inkhbar News
  • April 30, 2024 2:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

मुंबई: सुपरस्टार कमल हासन की जिन फिल्मों की इस समय चर्चा हो रही है उनमें ठग लाइफ भी शामिल है. बता दें कि फिल्म में अभिनेता कमल हासन के साथ तृषा कृष्णन भी मुख्य भूमिका में हैं. अब इस फिल्म के बाकी कलाकारों के बारे में नई जानकारी सामने आई है. ये इतना दिलचस्प है कि हिंदी दर्शक चौंक जाने वाले है.

also read

Amit Shah Fake Video Case: अमित शाह फेक वीडियो मामले में क्राइम ब्रांच का एक्शन, अहमदाबाद से दो को किया गिरफ्तार

‘ठग लाइफ’ में दिखेंगे ‘मिर्जापुर’ के ये दो अभिनेता

Kamal Haasan gives clarity about his role in Kalki

Kamal Haasan

ख़बरों के मुताबिक “ठग लाइफ” में 2 बॉलीवुड कलाकारों के संभावित रूप से आने की चर्चा है. इन कलाकारों में पंकज त्रिपाठी और अली फजल शामिल हैं. हालांकि दोनों ने वेब सीरीज़ “मिर्जापुर” में एक साथ नाम लिया जा रहा है. भारतीय दर्शकों के लिए ये एक बड़ी समस्या होगी. अभिनेता कमल हसन के साथ पंकज और अली फजल को देखना वाकई बहुत मजेदार होने वाला है.

फिल्म पर आया अपडेट

फिल्म ‘ठग लाइफ’ इसलिए खास है, क्योंकि मणिरत्नम इसका निर्देशन कर रहे हैं. फिलहाल नई दिल्ली में फिल्म की शूटिंग चल रही है. दरअसल कमल हासन और तृषा के साथ फिल्म में जोजू जॉर्ज, अभिरामी, ऐश्वर्या लक्ष्मी, जयम रवि, गौतम कार्तिक और नासर भी अभिनय करते हुए नजर आएंगे. फिल्म का मेकर राज कमल फिल्म्स इंटरनेशनल, मद्रास टॉकीज और रेड जाइंट मूवीज ने किया है. फिल्म में एआर रहमान की धुनें सुनने को मिलने वाली है. बता दें कि इस फिल्म में कमल हासन की एक और प्रतिभा देखने को मिलने वाली है. इसके साथ ही कमल ने ‘ठग लाइफ’ के लिए एक गाना भी लिखा है, और कहा जा रहा है कि उन्होंने केवल 2 घंटे में ही इस गाने को लिखा और रिकॉर्ड किया है. कमल हासन इससे पहले भी फिल्मों के लिए गाने लिख चुके हैं. वो कई गानों में अपनी आवाज भी दे चुके हैं.

also read

Health Care: अगर आपको भी है रात को मीठा खाने की आदत, तो हो जाए सावधान