Advertisement

Thug Life: कमल हासन की फिल्म दुलकर सलमान के बाद अब जयम रवि ने छोड़ी, जानें किस कारण अभिनेता ने लिया ये फैसला

मुंबई: साउथ सुपरस्टार कमल हासन की आने वाली फिल्म ‘ठग लाइफ’ इस साल की सबसे मोस्ट अवेटेड फिल्म है. बता दें कि मणिरत्नम द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अभिनेता कमल हासन के साथ दुलकर सलमान और जयम रवि भी नजर आए थे. हालांकि ऐसी अफवाहें थीं कि दुलकर ‘ठग लाइफ’ का हिस्सा नहीं होंगे. उन्होंने […]

Advertisement
Thug Life: कमल हासन की फिल्म दुलकर सलमान के बाद अब जयम रवि ने छोड़ी, जानें किस कारण अभिनेता ने लिया ये फैसला
  • March 24, 2024 8:15 am Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

मुंबई: साउथ सुपरस्टार कमल हासन की आने वाली फिल्म ‘ठग लाइफ’ इस साल की सबसे मोस्ट अवेटेड फिल्म है. बता दें कि मणिरत्नम द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अभिनेता कमल हासन के साथ दुलकर सलमान और जयम रवि भी नजर आए थे. हालांकि ऐसी अफवाहें थीं कि दुलकर ‘ठग लाइफ’ का हिस्सा नहीं होंगे. उन्होंने इस प्रोजेक्ट को छोड़ने का फैसला किया है. तो वहीं अब खबर आ रही है कि जयम रवि ने भी शेड्यूलिंग उलझनों के चलते इस प्रोजेक्ट से बाहर होने का फैसला किया है.Kamal Haasan and Mani Ratnam's next titled Thug Life, first look out |  Filmfare.com

कमल हासन की फिल्म दुलकर सलमान के बाद अब जयम रवि ने छोड़ी

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार जयम रवि ‘ठग लाइफ’ में अभिनय करने के लिए तैयार थे, लेकिन शेड्यूलिंग संघर्ष के कारण ‘ठग लाइफ’ से बाहर हो गए है. ये बताया गया है कि डेटिंग के मुद्दों के कारण वो फिल्म से बाहर हो गए है. बता दें कि इससे पहले सलमान दुलकर ने अपने बिजी शेड्यूल के चलते इस फिल्म से हाथ खींच लिया था. बता दें कि दुलकर सलमान और जयम रवि के बाहर होने को लेकर फिल्म टीम की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. बता दें कि जयम रवि “ठग लाइफ” में नजर आएंगे. साथ ही फिल्म में जयम रवि की उपस्थिति के बारे में निर्माताओं की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.Dulquer Salmaan, Jayam Ravi Opt Out Of Kamal Haasan Starrer Thug Life? Here  What We Know - News18

बता दें कि ‘ठग लाइफ’ का पहला शेड्यूल 30 जनवरी को कमल हासन, जोजू जॉर्ज और अभिरामी के एक्शन से भरपूर दृश्यों के फिल्मांकन के साथ संपन्न हुआ, और फिल्म में कमल हासन, जोजू जॉर्ज और अभिरामी के साथ त्रिशा, ऐश्वर्या लक्ष्मी, जयम रवि नास्सर और गौतम कार्तिक जैसे कई कलाकार भी नजर आएंगे. बिग बॉस तमिल सीजन 7 के फिनाले में कमल हासन ने ‘ठग लाइफ’ का जिक्र किया था, उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि राज कमल फिल्म्स मुनाफा कमाने से ज्यादा अपनी फिल्मों की गुणवत्ता पर ध्यान देती है.Malayalam actor Dulquer Salmaan walks out of Mani Ratnam's Thug Life?

उन्होंने कहा ‘मणिरत्नम के साथ दोबारा काम करने में उन्हें 35 साल से ज्यादा लग गया.’ हालांकि मुझे कहानी पसंद आई तो उसे पसंद नहीं आई. अगर उन्हें ये पसंद आता तो मैं ऐसा नहीं करता. हालाँकि हम दोनों ने इसका आनंद लिया, लेकिन कुछ अन्य समस्याएँ भी थीं, इसीलिए इसमें इतने साल लग गए.

Pushpa 2: सामंथा रुथ प्रभु ‘पुष्पा 2 द रूल’ में कैमियो करती आएंगी नजर, फिल्म पर आया बड़ा अपडेट

Advertisement