Advertisement

जैकलीन, चुनाव, प्यार और परिवार.. सुकेश ने चिट्ठी लिखकर किए बड़े खुलासे

मुंबई. महाठग सुकेश चंद्रशेखर को जेल में रहकर ही सुर्खियां बटोरने की आदत बन गई है. अब एक बार फिर सुकेश ने सभी को चौंका दिया है, दरअसल, सुकेश ने जेल से एक चिट्ठी लिखी है इस चिट्ठी में उन्होंने फर्राटेदार अंग्रेजी का इस्तेमाल किया है. ये कुल तीन पन्नों की चिट्ठी है. इस चिट्ठी […]

Advertisement
जैकलीन, चुनाव, प्यार और परिवार.. सुकेश ने चिट्ठी लिखकर किए बड़े खुलासे
  • October 31, 2022 5:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई. महाठग सुकेश चंद्रशेखर को जेल में रहकर ही सुर्खियां बटोरने की आदत बन गई है. अब एक बार फिर सुकेश ने सभी को चौंका दिया है, दरअसल, सुकेश ने जेल से एक चिट्ठी लिखी है इस चिट्ठी में उन्होंने फर्राटेदार अंग्रेजी का इस्तेमाल किया है. ये कुल तीन पन्नों की चिट्ठी है. इस चिट्ठी को सुकेश ने अपने वकील अनंत मलिक को भेजा. साथ ही ये भी संदेशा भेजा कि उस खत को मीडिया और सोशल मीडिया से जुड़े लोगों को भेज दिया जाए, सुकेश के वकील ने ठीक ऐसा ही किया और ये चिट्ठी वायरल कर दी. कहा जा रहा है कि इस चिट्ठी में सुकेश ने अपना दिल खोलकर रख दिया है.

कुछ इस तरह शुरू हुआ खत

अब सोशल मीडिया पर जो खत वायरल हो रहा है उसका हुलिया देखकर तो यही लगता है कि इस खत को बड़ी तसल्ली से लिखा है. खत की शुरुआत करते हुए महाठग सुकेश ने लिखा है कि केस के बारे में हर कोई जानना चाहता है, सब उससे इस केस से जुड़े सवाल पूछते हैं. ऐसे में वो खुद ही इस केस, केस से जुड़े लोग और खुद के बारे में बताना चाहता है. खत में तो सुकेश ने बहुत सी बातें लिखीं हैं कि इस खत को ध्यान से पढ़ने पर तो यही लगता है कि ये खत सुकेश ने सिर्फ जैकलीन को बचाने के लिए लिखा है. खत की शुरुआत मीडिया साथियों के नाम से होती है जो कुछ इस तरह है-

Sukesh Chandrashekhar Money Laundering Case

 

मेरे प्यारे मीडिया साथियों, पिछले कई दिनों से मीडिया के मेरे बहुत से दोस्त इस केस के सिलसिले में बहुत कुछ जानने के पीछे पड़े हैं. इस संबंध में वो हमसे लगातार इस बारे में पूछ भी रहे हैं कि हमारा केस कहां तक पहुंचा और उसमें अब क्या क्या हो रहा है. असल में उन सभी का मतलब ये है कि जब भी मुझे कोर्ट में पेश किया जाता है तो वहां मुझसे किस तरह के सवाल किए जाते हैं और क्या क्या पूछा जाता है इससे है, इसी सिलसिले में हमने ये नोट तैयार करने का फैसला किया है ताकि सारी बातें एक एक कर आपको बता सकूँ.

पॉइंट नंबर 1 –

सुकेश ने तीन पन्नों के अपने इस खत में कुल पांच प्वाइंट रखे हैं, जिसके जरिए वो अपनी बात कहता है, पहला पॉइंट कुछ इस तरह है-

“सबसे पहले तो मैं ये कहना चाहता हूं कि पिछले कुछ दिनों से मैं ये पढ़ रहा हूं कि लोग ऐसी तस्वीर गढ़ने की कोशिश कर रहे हैं जिसके जरिए ये कहा जा सके कि उन सभी को ठगा गया है और उनके साथ फरेब हुआ है. मगर इसमें गौर करने वाली जो बात है वो ये कि जो लोग ये सब कह रहे हैं वो न तो कोई स्कूल जाने वाले बच्चे हैं और न ही इतने भोले हैं. तो ऐसे में ये कहा जा सकता है कि वो सब के सब अच्छे खासे पढ़े लिखे और समझदार होने के साथ साथ अच्छी पहुंच रखने वाले हैं, हर एक प्लैटफॉर्म तक उन लोगों की पहुँच है, ऐसे में इतने पावरफुल लोग क्या इतनी आसानी से किसी के झांसे में आ जाएंगे, मीडिया का काम सच लाना है इसलिए मेरी गुज़ारिश है कि आप उन लोगों की कहानी सामने लाने की कोशिश करें जिन्हें इसका शिकार बनाया जा रहा है. और रही बात अदालत की तो अदालत सिर्फ सबूत चाहती है अदालत की नज़र में न कोई मासूम है न शिकारी, सबूतों के ज़रिए ही तस्वीर गाढ़ी जाती है.

पॉइंट नंबर 2 –

इसके बाद दूसरे पॉइंट में सुकेश लिखता है, “मेरे खिलाफ जितने भी आरोप लगाए गए हैं, वो सिर्फ आरोप ही हैं और जैसा मैंने पहले भी कहा, ये सारा केस बदला लेने के लिए लाया गया है और ये बात मैं बहुत जल्द साबित भी हो जाएगी. ये सब सिर्फ वक्त की बात है, ये बड़ी ही अजीब बात है कि हर कोई मुझे ठग कहकर मेरा मज़ाक बना रहा है लेकिन ये भी सच है कि मेरे खिलाफ लगाया गया एक भी आरोप अब तक सच साबित नहीं हुआ है, और न ही आज तक कोई इन आरोपों को सच साबित कर मुझे सज़ा दिलवा पाया है. अब खबरों में जितने लोगों को मेरा शिकार बताया जा रहा है, उनमें से किसी के पास भी मेरे खिलाफ कोई भी सबूत नहीं तो फिर ऐसे में मुझे महाठग कहने का मतलब है कि मैं उन सबके खिलाफ मानहानि का केस करूं जो मुझे महाठग या दोषी बना रहे हैं, क्योंकि अभी तक कोई भी आरोप सिद्ध नहीं है.”

पॉइंट नंबर 3 –

Sukesh Chandrashekhar Money Laundering case

“ये बहुत ही अफ़सोस वाली बात है कि जैकलीन फर्नांडिस को पीएमएलए (PMLA) केस में आज आरोपी सिद्ध करने की कोशिश की जा रही है, ऐसे में मैं ये बात पूरी तरह से साफ कर देना चाहता हूं कि मैं और जैकलीन फर्नांडिस एक रिश्ते में हैं और मैंने उसे और उसके परिवार के लोगों को तोहफे दिए हैं.अब जब तोहफे मैंने दिए हैं तो इसमें उसकी क्या गलती है? उसने मुझसे प्यार के अलावा कभी कुछ नहीं मांगा उसे और उसके परिवार को मैंने जो भी कुछ दिया है उसकी एक-एक पाई मेरे गाढ़े खून पसीने की कमाई है. और वो पैसा मैंने क़ानूनी तौर तरीकों से ही कमाया है और ये बात बहुत जल्द अदालत में साबित भी हो जाएगी. ऐसे में कोई वजह नहीं बनती कि जैकलीन या उसके परिवार को इन सब में घसीटा जाए, ये गैरकानूनी तरीकों को अभी ही रोका जाना चाहिए. बहुत जल्द मैं इसे कानूनी तौर पर साबित कर दूंगा कि जैकलीन और उसके परिवार पर जो आरोप लगाए जा रहे हैं वो पूरी तरह से झूठे हैं. ये मेरी ज़िम्मेदारी है कि मैं अपने प्यार के साथ हमेशा खड़ा रहूं और जो वादा उससे किया है उसपर खड़ा उतरु उन वादों को निभाऊं. मैं नहीं चाहता कि मेरी वजह से जैकलीन को कोई तकलीफ हो, आज जो ये सर्कस चल रहा है उसके चलते अब मुझे बहुत जल्द अदालत में ये साबित करना होगा कि सभी आरोप बेबुनियाद है. इस मामले में जैकलीन या उसके परिवार का कोई दोष नहीं है और मुझे यकीन है कि वो जल्दी ही इस झंझट से निकल जाएगी और वो खुद को बेकसूर भी साबित कर लेगी.”

पॉइंट नंबर 4 –

“मैंने देखा कि कुछ सवाल ऐसे हैं जिनका जिक्र चार्जशीट में किया गया है और वो मेरे कारोबार से जुड़े हैं. लिहाजा मुझे ये बात साफ करनी है कि इंडोनेशिया की कोयला खदान में मेरी भागेदारी है और न सिर्फ ये बल्कि इसके अलावा कुछ होटलों में और न्यूज़ चैनल में भी मैं साझीदार था, जिनका बाद में मैंने सौदा कर दिया इसके साथ ही कॉरपोरेट घरानों के लिए लॉबिंग का काम करते हुए मैंने हथियारों और रक्षा क्षेत्र के कई ठेके भी लिए. मेरे बारे में आयकर विभाग ने विस्तार से जो जांच की है उस रिपोर्ट में ये सब कुछ बाकायदा साफ-साफ लिखा हुआ है और जैसे ही ये सारी जांच खत्म होती है मैं इससे जुड़े सारे डॉक्युमेंट्स भी दिखा सकता हूँ. मेरे पास जब सारे दस्तावेज़ हैं तो फिर मैं क्यों डरूंगा या कुछ छिपाऊँगा.”

पॉइंट नंबर 5 –

“..और आखिर में मैं यही कहना चाहता हूं कि आज के समय में मेरे आस-पास जो भी कुछ चल रहा है वो सब कुछ सियासी बदले की कार्रवाई है. बल्कि ये भी कहा जा सकता है कि ये शायद देश की सबसे बड़ी साज़िश भी है और इसके पीछे की वजह भी यही है, इस मामले में बेमतलब मुझे, मेरे परिवार को और मेरे प्यार और उसके प्यार को घसीटा जा रहा है. लिहाजा मैंने आगे आकर उसकी मदद करने की कोशिश की है जिससे वो इस मुश्किल से निकल सके क्योंकि मेरा दिल गवाही नहीं देता कि बदले की इस कहानी की स्क्रिप्ट लिखने वालों को मैं चुपचाप कामयाब होने दूँ.”

फ्यूचर प्लान

Sukesh Chandrashekhar Money laundering case

इसके साथ ही सुकेश चंद्रशेखर ने अपना फ्यूचर प्लान भी लिखा है. उसने लिखा है- “मुझे झुकाने की या दबाने की चाहे कितनी भी कोशिशें क्यों न की जाए मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. जैसा मैंने पहले कहा कि मैं 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ूंगा और इसमें जीतूंगा भी आप देख लेना चुनाव में मेरी जीत इकतरफा होगी. मैं अपने परिवार, दोस्तों और चाहने वालों के साथ-साथ अपने समर्थकों से मिलने वाला हूँ, एक दिन ऐसा आएगा जब मेरी बिरादरी मुझपर फक्र करेगी. मेरे द्वारा लिखी गई इस चिट्ठी को आप ज़रूर साझा करें. जिससे मैं सच्चाई को समझने और जानने के लिए मार्च अप्रैल 2024 में इन तमाम चीजों की तुलना कर सकूँ इसके साथ ही ये बेहद ज़रूरी है कि जो लोग ये सब कर रहे हैं वो इसे फौरन रोक दें और ये भी नोट कर लें कि 2024 में मैं अपने राज्य के चुनाव में एक अहम भूमिका निभाने वाला हूँ.”

200 करोड़ की ठगी पर क्या कहा

“इसके साथ ही मैं ये भी कहना चाहता हूं कि इस पूरे मामले में तथ्यों की जांच एक बार ज़रूर की जाए, जिससे ये पता चल जाएगा कि बदले की राजनीति के तहत मुझे फंसाया जा रहा है, 200 करोड़ की ठगी की जो शिकायत की जा रही है और मुझपर ठगी के जो इलज़ाम लगाए जा रहे हैं, ये PMLA के तहत मनी लॉन्ड्रिंग का मामला नहीं है, ये PC एक्ट के तहत भ्रष्टाचार का मामला है, जिसके मुताबिक ये नगद भुगतान (काला धन) यानी रिश्वत के लिए अपनी फर्जी कंपनी या विदेशी खातों से काला धन निकालकर उसे सफेद बताते हुए भुगतान किया गया.”

 

Morbi Bridge: 143 साल पुराना था मोरबी पुल, राजा ने दरबार में जाने के लिए बनवाया था

Advertisement