नई दिल्ली : साबरमती जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई सलमान खान के पीछे पड़ गए हैं। बिश्नोई ने खुद कहा है कि वो बचपन से ही सलमान से नाराज हैं। वो कई बार सलमान को धमकी दे चुका हैं। धमकियों के बीच सलमान को Y+ सिक्योरिटी दी गई है। मुंबई के बांद्रा में उनका घर गैलेक्सी अपार्टमेंट हो या फिर पनवेल में उनका फार्म हाउस, हर जगह सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं। क्या आप जानते हैं कि सलमान की जिंदगी में सिर्फ एक ही लॉरेंस नहीं हैं।

जहां एक तरफ लॉरेंस बिश्नोई सलमान के दुश्मन हैं, वहीं उनकी जिंदगी में दो और लॉरेंस हैं, जो उनसे बेहद मोहब्बत करते हैं। खास बात ये है कि सलमान एक लॉरेंस के साथ फिल्मों में भी काम कर चुके हैं।

फैन लॉरेंस कौन है ?

पहला लॉरेंस सलमान का बहुत बड़ा फैन है। एक बार सलमान खान ‘द कपिल शर्मा शो’ में आए थे। वहां ऑडियंस में एक शख्स बैठा था, जिसने अपना नाम लॉरेंस बताया और कहा कि वो सलमान का बहुत बड़ा फैन है।

 

Fan LawrenceFan Lawrence

Fan Lawrence

उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने बचपन में ‘मैंने प्यार किया’ देखी थी और तब से वे सलमान के फैन हैं। इतना ही नहीं, उसने यह भी कहा कि जब उसे नौकरी मिली तो उसने अपनी पहली सैलरी से खुद को सलमान जैसा ब्रेसलेट गिफ्ट किया था। उनके घर में सलमान का जन्मदिन भी मनाया जाता है।

दोस्त लॉरेंस से कैसा बना रिश्ता ?

फैन लॉरेंस के बाद दूसरा नाम टिम लॉरेंस का है, जो ब्रिटिश एक्टर हैं। टिम की सलमान और सोहेल से काफी अच्छी दोस्ती है। साल 2010 में दोनों भाइयों की ‘वीर’ नाम की फिल्म रिलीज हुई थी।

Tim Lawrence British actor

उस फिल्म में टिम ने दोनों के साथ काम किया था। टिम लॉरेंस की सलमान से काफी अच्छी बॉन्डिंग है। यानी सलमान की जिंदगी में तीन लॉरेंस हैं। फर्क सिर्फ इतना है कि एक उन्हें नुकसान पहुंचाना चाहता है और दो उनसे प्यार करते हैं।

 

यह भी पढ़ें :

लॉरेंस बिश्नोई को क्या संदेश देना चाहती थी सलमान खान की EX गर्लफ्रेंड, किया चौंकाने वाला खुलासा!