Advertisement

शाहरुख खान की ‘पठान’ से जुड़ी तीन दिलचस्प बातें जो आपको फिल्म देखने पर मजबूर कर देंगी…

मुंबई। बॉलीवुड के किंग शाहरुख़ खान की फिल्म पठान आजकल काफी सुर्ख़ियों में है। फिल्म अपने ट्रेलर लांच के बाद से ही काफी चर्चा में बनी हुई है। जहां फिल्म के एक गाने में दीपिका द्वारा पहने भगवा बिकिनी पर काफी विवाद हुआ, वहीं दूसरी तरफ यह बात भी साफ़ है कि टीज़र रिलीज़ से […]

Advertisement
शाहरुख खान की ‘पठान’ से जुड़ी तीन दिलचस्प बातें जो आपको फिल्म देखने पर मजबूर कर देंगी…
  • January 20, 2023 10:23 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई। बॉलीवुड के किंग शाहरुख़ खान की फिल्म पठान आजकल काफी सुर्ख़ियों में है। फिल्म अपने ट्रेलर लांच के बाद से ही काफी चर्चा में बनी हुई है। जहां फिल्म के एक गाने में दीपिका द्वारा पहने भगवा बिकिनी पर काफी विवाद हुआ, वहीं दूसरी तरफ यह बात भी साफ़ है कि टीज़र रिलीज़ से ही लोग इसे बेहद पसंद भी कर रहे है। खबरों के अनुसार यह फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है। बता दें कि कुछ दिलचस्प बातों की वजह से ही यह फिल्म इतनी चर्चा में है।

एक्शन सीक्वेंस

इस फिल्म में शाहरुख़ खान का एक्शन देखने लायक है। वहीं, दीपिका पादुकोण के एक्शन को देखने के लिए भी दर्शक बेताब है, जो इस फिल्म को और भी खास बनाता है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म में दीपिका के एक्शन सीन शाहरुख से ज्यादा है। फिल्म में सभी किरदार एक्शन सीन्स में शामिल होते दिख रहे है।

मेकर्स की मेहनत

सभी जानते हैं कि शाहरुख़ की फिल्म पठान मेगाबजट फिल्म है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म के प्री प्रोडक्शन में काफी ज़्यादा वक़्त लगा है, इसमे करीब 2 साल का वक्त लग गया। मेकर्स को इसकी तैयारी और अभ्यास में भी काफी वक़्त लगाया। उन्हें दुनिया भर में बहुत घूमना पड़ा। वहीं दूसरी तरफ सितारों की भी फिल्म के लिए काफी मेहनत इसे और खास बनता हैं।

किरदारों का लुक

यह फिल्म सभी किरदारों के लुक की वजह से काफी सुखियाँ बटोर रही है, खासकर शाहरुख़ खान का लुक। किंग खान का लुक काफी हटके है, जिसको देखकर दर्शक इस फिल्म की तरफ और भी आकर्षित हो रहे हैं। शाहरूख इस फिल्म में लंबे बालों में दिख रहे है। बताया जा रहा है कि एक्टर ने इस फिल्म के लिए काफी दिनों तक अपने बाल नहीं कटवाए। इसके साथ ही साथ दीपिका और जॉन अब्राहम का लुक भी लोगों को बेहद पसंद आ रहा है।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement