मुंबई: नागपुर पुलिस को पिछले कुछ दिनों से लगातार धमकी भरे फोन कॉल आ रहे है जिससे परेशानी भरा माहौल बन गया है. एक शख्स लगातार फोन कर अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, मुकेश अंबानी सहित कई नामी लोगों के घरों को बम से उड़ाने की धमकी दे रहा है. जिसके कारण हड़कंप मच गया है. दरअसल […]
मुंबई: नागपुर पुलिस को पिछले कुछ दिनों से लगातार धमकी भरे फोन कॉल आ रहे है जिससे परेशानी भरा माहौल बन गया है. एक शख्स लगातार फोन कर अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, मुकेश अंबानी सहित कई नामी लोगों के घरों को बम से उड़ाने की धमकी दे रहा है. जिसके कारण हड़कंप मच गया है.
दरअसल मंगलवार को नागपुर पुलिस कंट्रोल रूम में एक अज्ञात शख्स ने फोन करके बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन, एक्टर धर्मेंद्र और देश के बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी सहित कई मशहूर हस्तियों के घर को बम से उड़ाने की चेतावनी मिली है. इस धमकी भरे फोन कॉल से वहां हंगामा मच गया. नागपुर पुलिस ने तुरंत इस मामले की सूचना मुंबई पुलिस को दी है.
इस मामले पर तुरंत कार्रवाई कर नागपुर पुलिस को अनजान व्यक्ति ने जिन भी स्थानों को बम से उड़ाने की धमकी दी थी, वहां बम स्क्वाड पहुंचाई और सर्च अभियान शुरू कर दिया है. इसके अलावा फोन करने वाले व्यक्ति ने ये भी धमकी दी की 25 लोग दादर पहुंच चुके हैं. साथ ही बताया कि वह लोग अटैक करने की प्लानिंग कर रहे हैं. वहीं इस धमकी भरे फ़ोन कॉल के बाद नागपुर पुलिस मामले में एफआईआर दर्ज करने की तैयारी में जुटी है.
दरअसल यह फोन मंगलवार को आया और इसको मामले को गंभीरतापूर्वक पुलिस ने कॉलर की बताई हर जगह पर जांच कर ली है. ऐसे में समझा जा रहा है कि ये फर्जी धमकी भेजी गई थी. बता दे, इस मामले पर पुलिस की जांच जारी है. यह पहली बार नहीं जब मुकेश अंबानी को धमकी मिली हो. इससे पहले भी साल 2022 में एंटीलिया को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है. जिससे हर तरफ हड़कंप मच गया था.
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद