Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • The Marvels: ‘द मार्वल्स’ में होगी ‘थॉर’ की वापसी, इस दिवाली पर्दे पर होगी एवेंजर की एंट्री

The Marvels: ‘द मार्वल्स’ में होगी ‘थॉर’ की वापसी, इस दिवाली पर्दे पर होगी एवेंजर की एंट्री

मुंबई: मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स इस साल पूरी दुनिया में अपने द्वारा बिछाए गए सुपरहीरो के जाल को और विशाल बनाने की पूरी तैयारी कर चुका है.हालांकि रिलीज हुए ‘लोकी’ के दूसरे के सीजन के बाद मार्वल्स फैंस को दिवाली पर फिल्म ‘द मार्वल्स’ के रूप में एक खास तोहफा देने के लिए पूरी तरह से […]

Advertisement
The Marvels:
  • October 20, 2023 11:27 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स इस साल पूरी दुनिया में अपने द्वारा बिछाए गए सुपरहीरो के जाल को और विशाल बनाने की पूरी तैयारी कर चुका है.हालांकि रिलीज हुए ‘लोकी’ के दूसरे के सीजन के बाद मार्वल्स फैंस को दिवाली पर फिल्म ‘द मार्वल्स’ के रूप में एक खास तोहफा देने के लिए पूरी तरह से तैयार है. इस मोस्ट अवेटेड फिल्म का मार्वल के फैंस बहुत बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि जहां पहले से ही दर्शकों के दिलों-दिमाग में फिल्म को लेकर उत्सुकता अपने चरम पर है.

ब्री लार्सन की कैप्टन मार्वल 2 में थोर और उनके माजोलनिर की वापसी होगी?

‘द मार्वल्स’ में होगा कैमियो

जैसे-जैसे ‘द मार्वल्स’ की रिलीज डेट नजदीक आ गयी है और फैंस के बीच फिल्म का क्रेज़ बढ़ता ही जा रहा है. हालांकि सभी दर्शक देखने के लिए उत्सुक हैं कि उनकी तीनो पसंदीदा फीमेल सुपरहीरो- कैप्टन मार्वल, मोनिका रामब्यू और मिस मार्वल किस तरह से डार-बेन के खिलाफ लड़ाई लड़ती नजर आने वाली है. बता दें कि इन सभी के बीच एक दर्शकों की नजर एक ऐसी चीज पर पड़ी है. जिसने सभी के दिलों में फिल्म का क्रेज़ और बढ़ा दिया है. बता दें कि अटकलें लगाई जा रही हैं कि एवेंजर्स की टीम से कोई सुपरहीरो ‘द मार्वल्स’ में कैमियो करने वाला है.

इस दिवाली होगा धमाका

कुछ समय पहले आए ‘द मार्वल्स’ के ट्रेलर ने इंटरनेट पर धूम मचा दिया था. बता दें कि ट्रेलर में इमान वेल्लानी, टेयोना पैरिस, गैरी लुईस दमदार एक्शन करती नजर आ रही थीं. बता दें कि निया डकोस्टा के निर्देशन में बनी ये फिल्म एक्शन और रोमांच का डबल डोज देने का वादा करती है. हालांकि मार्वल कॉमिक्स पर आधारित ये फिल्म 10 नवंबर को बॉक्स ऑफिस में रिलीज होने वाली है. हालांकि थॉर के एंट्री पर पुष्टि का हमें 10 नवंबर तक का इंतजार करना होगा.

Adah Sharma: ‘द केरल स्टोरी’ के बाद ‘बस्तर द नक्सल स्टोरी’ में दिखेंगी अदा शर्मा, शुरू हुई फिल्म की शूटिंग

Advertisement