Advertisement

Jawan: ASTRA अवार्ड्स सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय फीचर श्रेणी में नामांकित हुई फिल्म ‘जवान’

मुंबई: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के लिए ये साल बहुत अच्छा साबित हुआ है. हालांकि उन्होंने बैक-टू-बैक हिट फिल्में ‘पठान’ और ‘जवान’ दीं है, और अब वो इस साल अपनी तीसरी रिलीज ‘डंकी’ के लिए पूरी तैयार हैं. दरअसल जैसे-जैसे वो ‘डंकी’ की रिलीज के करीब पहुंच रहे हैं, और उनकी फिल्म ‘जवान’ को […]

Advertisement
Jawan: ASTRA अवार्ड्स सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय फीचर श्रेणी में नामांकित हुई फिल्म ‘जवान’
  • December 8, 2023 2:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के लिए ये साल बहुत अच्छा साबित हुआ है. हालांकि उन्होंने बैक-टू-बैक हिट फिल्में ‘पठान’ और ‘जवान’ दीं है, और अब वो इस साल अपनी तीसरी रिलीज ‘डंकी’ के लिए पूरी तैयार हैं. दरअसल जैसे-जैसे वो ‘डंकी’ की रिलीज के करीब पहुंच रहे हैं, और उनकी फिल्म ‘जवान’ को एस्ट्रा अवार्ड्स 2024 में अत्यधिक प्रतिष्ठित सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय फिल्म श्रेणी के लिए नामांकित किया है.

Shah Rukh Khan's 'Jawan' Earns Best International Film Nomination At ASTRA  Awards 2024
सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय नामांकित फिल्म सूची

दरअसल हॉलीवुड क्रिएटिव एलायंस ने दुनिया भर से एकत्र किए गए नामांकनों की सूची शेयर की है. बता दें कि ‘जवान’ की इस सूची में ‘बार्बी’, ‘ओपेनहाइमर’, ‘किलर ऑफ द फ्लावर मून’, ‘जॉन विक’, ‘स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द स्पाइडर वर्स’ समेत कई और नाम बॉक्स ऑफिस में शामिल की गई है. फिल्म ‘जवान’ को एनाटॉमी ऑफ ए फॉल (फ्रांस), कंक्रीट यूटोपिया (दक्षिण कोरिया), द टीचर्स लाउंज (जर्मनी), और द जोन ऑफ इंटरेस्ट (यूनाइटेड किंगडम), फॉलन लीव्स (फिनलैंड), परफेक्ट डेज (जापान), रेडिकल (मेक्सिको), सोसाइटी के साथ भारत को एस्ट्रा अवार्ड्स 2024 में सर्वश्रेष्ठ फीचर श्रेणी में नामांकित किया गया है.

1100 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म

फिल्म ‘जवान’ 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है, क्योंकि इसने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 1100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. हालांकि ये अभिनेता शाहरुख खान की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी है, जो कि फिल्म ‘पठान’ से भी ऊपर है. शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म ‘डंकी’ के बारे में तो ‘डंकी’ दुनिया भर में 21 दिसंबर को रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

Yash 19: एनिमल की ट्रोलिंग से यश की फिल्म का निकला नाम, रॉकी भाई ने किया एलान

Advertisement