Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • 49 साल की उम्र में दुल्हन बनेंगी 90s की ये टॉप एक्ट्रेस, कई शादीशुदा मर्दों से रहे अफेयर, फिर भी नहीं बसा घर?

49 साल की उम्र में दुल्हन बनेंगी 90s की ये टॉप एक्ट्रेस, कई शादीशुदा मर्दों से रहे अफेयर, फिर भी नहीं बसा घर?

नई दिल्ली: फिल्मी सितारों की निजी जिंदगी अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में आ जाती है. गॉसिप टाउन में हमेशा किसी के ब्रेकअप, किसी की लव स्टोरी, किसी की शादी तो किसी के तलाक की चर्चा होती रहती है. इन दिनों बी-टाउन की एक हसीना चर्चा में हैं. वह खबरों में रहने की […]

Advertisement
  • November 10, 2024 9:48 am Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: फिल्मी सितारों की निजी जिंदगी अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में आ जाती है. गॉसिप टाउन में हमेशा किसी के ब्रेकअप, किसी की लव स्टोरी, किसी की शादी तो किसी के तलाक की चर्चा होती रहती है. इन दिनों बी-टाउन की एक हसीना चर्चा में हैं. वह खबरों में रहने की हकदार हैं क्योंकि 3 शादीशुदा मर्दों के साथ अफेयर रखने के बाद भी वह घर नहीं बसा पाईं और अब 49 साल की उम्र में शादी के लिए तैयार हैं.

49 की उम्र में शादी करेंगी ये हसीना?

हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री नगमा की. नगमा शादी के लिए तैयार हैं और अब वह 49 साल की उम्र में शादी करने जा रही हैं. जैसे ही खबर आई कि नगमा शादी कर रही हैं, लोगों के मन में सवालों की बाढ़ आ गई कि नगमा कब शादी कर रही और किससे कर रही है? नगमा तीन शादीशुदा लोगों के साथ रिलेशनशिप में रह चुकी हैं, लेकिन उनकी शादी किसी से नहीं हो पाई.

Bollywood Actress Nagma

Bollywood Actress Nagma

नगमा ने नहीं किया ऑफिशियल

नंदिता अरविंद मोरारजी एक बार फिर चर्चे में आ रही हैं. सलमान और शाहरुख जैसे बड़े स्टार्स के साथ काम कर चुकीं नगमा के बारे में कहा जा रहा है कि वह जल्द ही शादी करने वाली हैं. नगमा एक मशहूर बॉलीवुड एक्टर को डेट कर रही हैं और ये दोनों जल्द ही शादी भी कर सकते हैं. जहां सामने आ रही खबरें इन खबरों की पुष्टि कर रही हैं, वहीं नगमा ने अभी तक इन खबरों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

इन फिल्मों में किया काम

ऐसे में अभी कुछ भी कहना मुश्किल है इसलिए जब तक नगमा की तरफ से इस पर कोई बयान नहीं आता तब तक कुछ भी कहना मुश्किल है. इसके अलावा नगमा की बात करें तो उन्होंने ‘यलगार’, ‘बागी’ और ‘सुहाग’ जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. नगमा के करियर की बात करें तो उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1990 में की थी. नगमा ने सलमान खान के साथ फिल्म ‘बागी: ए रिबेल फॉर लव’ में काम किया था और यह फिल्म उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में सातवें नंबर पर थी. इस फिल्म में नगमा ने इतना शानदार काम किया कि वह रातों-रात पॉपुलर हो गईं.

Also read…

इंडिया में ट्रेंड कर रही ये साइको किलर मूवी, सीट से हिलने का नहीं करेगा मन

Advertisement