Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Bigg Boss 17: ऐश्वर्या के बेघर होते ही ईशा मालवीय के फैसले पर भड़के नील भट्ट

Bigg Boss 17: ऐश्वर्या के बेघर होते ही ईशा मालवीय के फैसले पर भड़के नील भट्ट

मुंबई: बिग बॉस 17 के इस बार के वीकेंड का वार में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले है. हालांकि नए एपिसोड में कप्तान ईशा मालवीय को एक खास पॉवर मिली थी, जिससे वो किसी एक नॉमिनेटेड सदस्य को घर से बाहर का रास्ता दिखा सकती थीं. तो बहुत सोचने के बाद उन्होंने ऐश्वर्या शर्मा का […]

Advertisement
Bigg Boss 17: ऐश्वर्या के बेघर होते ही ईशा मालवीय के फैसले पर भड़के नील भट्ट
  • December 25, 2023 10:47 am Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

मुंबई: बिग बॉस 17 के इस बार के वीकेंड का वार में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले है. हालांकि नए एपिसोड में कप्तान ईशा मालवीय को एक खास पॉवर मिली थी, जिससे वो किसी एक नॉमिनेटेड सदस्य को घर से बाहर का रास्ता दिखा सकती थीं. तो बहुत सोचने के बाद उन्होंने ऐश्वर्या शर्मा का नाम लिया. बता दें कि एपिसोड में बिग-बॉस ने ईशा मालवीय को आर्काइव रूम में बुलाया और उन्हें कैप्टन पद संभालने का महत्व समझाया है.

ईशा के फैसले पर भड़के नील भट्ट

neil bhatt angry at isha malviya for evict aishwarya sharma from bigg boss  17 | Bigg Boss 17 हाउस से आउट करने पर ईशा पर भड़के नील भट्ट, दोनों के बीच  हुई

बिग-बॉस ने ईशा से कहा कि प्रतियोगियों की गलतियों वाली एक किताब आर्काइव रूम में है. जिसके आधार पर वो किसी एक सदस्य को घर के बाहर का रास्ता दिखा सकती हैं. साथ ही उन्होंने अपने समीकरण के बेस्ड पर प्रतियोगी को बाहर करने की इच्छा जाहिर की और बिग-बॉस ने ईशा को फैसला लेने के लिए कहा तो उन्होंने ऐश्वर्या शर्मा को बेदखल करने का फैसला किया. दरअसल ईशा के रूम से बाहर निकलने के बाद बिग बॉस ने सभी कंटेन्टेस्ट को बताया कि ईशा को नॉमिनेटेड सदस्य में से एक प्रतियोगी को बाहर करने की पावर दी गई थी, फिर बिग बॉस ने सभी को सूचित किया कि ईशा ने ऐश्वर्या को बिग-बॉस 17 के घर से बाहर निकालने का फैसला किया है.

बता दें कि ईशा के इस फैसले के बाद नील भट्ट ने अपना आपा खो दिया और इस गलत निर्णय लेने के लिए उन पर भड़क उठे. उन दोनों के बीच जमकर झगड़ा देखने को मिला है, और रिंकू धवन और मुनव्वर फारुकी ने भी उनके फैसले की काफी आलोचना की है. साथ ही इसके बाद ईशा सभी को सफाई देती हुई नजर आईं कि उन्होंने ये फैसला दोस्ती के बेस्ड पर लिया है.

Arbaaz Wedding : अरबाज-शूरा बंधे शादी के बंधन में, फैंस के सामने आई निकाह की पहली तस्वीर

Advertisement