नई दिल्ली : बॉलीवुड हो या टीवी इंडस्ट्री, कई एक्टर और एक्ट्रेस ने अलग-अलग वजहों से अपना धर्म बदला है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे सुपरस्टार की पत्नी के बारे में बता रहे हैं, जिसने प्यार, परिवार के लिए नहीं, बल्कि शराब के लिए अपना धर्म बदला। वो बचपन में ही हिंदू से ईसाई बन गई और उसके माता-पिता को इस बारे में पता भी नहीं चला।
ये कोई और नहीं बल्कि सुपरस्टार गोविंदा की पत्नी सुनीता हैं। एक पॉडकास्ट पर बात करते हुए सुनीता ने अपने धर्म परिवर्तन की बात कबूल की है। उन्होंने यहां तक माना है कि वो अभी भी ईसाई धर्म को मानती हैं और हर हफ्ते चर्च जाती हैं।
सुनीता ने कहा- ‘मैं बांद्रा में पैदा हुई। मेरा बपतिस्मा हुआ है। मैं एक ईसाई स्कूल में थी और मेरे सभी दोस्त ईसाई थे। बचपन में मैंने सुना था कि जीसस का खून वाइन है और मैंने मन ही मन सोचा कि वाइन का मतलब शराब है। मैं हमेशा बहुत होशियार थी। क्या वाइन पीने में कोई बुराई है? बस थोड़ी वाइन पीने के लिए मैंने खुद को ईसाई धर्म में परिवर्तित कर लिया।’
सुनीता ने आगे कहा- ‘मैं ईसाई धर्म को मानती हूं, मैं हर शनिवार को चर्च जाती हूं। इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या उनके माता-पिता को उनके धर्म परिवर्तन के फैसले से कोई परेशानी है, तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में कभी पता ही नहीं चला।’
आपको बता दें कि गोविंदा और सुनीता ने साल 1987 में शादी की थी। इस जोड़े के दो बच्चे हैं- टीना आहूजा और यशवर्धन जिनके साथ वे खुशहाल जीवन जी रहे हैं।
यह भी पढ़ें :-
वीडियो लीक होने पर डायरेक्टर लोकेश कनगराज का झलक दर्द
तृषा ने इंस्टाग्राम पर कुत्ते की फोटो शेयर की और एक इमोशनल नोट भी लिखा-…
करौली के गढ़ी बांधवा के रहने वाले 14 साल के छात्र की स्कूल में संदिग्ध…
बुधवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है। सीएम आतिशी…
दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने वाले है. इसी को लेकर आम आदमी पार्टी, बीजेपी और…
सब्जियों को भाप पर पकाने के लिए पानी को उबाला जाता है और छलनी की…
स्मार्टफोन और डिजिटल योग के इस दौर में साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहे है।…