Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • PM मोदी और केजीएफ स्टार यश के बीच मुलाकात के दौरान हुई ये खास बात, एक्टर ने किया खुलासा

PM मोदी और केजीएफ स्टार यश के बीच मुलाकात के दौरान हुई ये खास बात, एक्टर ने किया खुलासा

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केजीएफ स्टार यश उर्फ़ ‘रॉकी भाई’ की एक खास मुलाकात पर एक्टर ने कुछ खास बातें बताई है। बता दे, कि पीएम मोदी ने फिल्म इंडस्ट्री को सॉफ्ट पावर कहा है। यह बात स्वयं केजीएफ स्टार यश ने पीएम मोदी से हुई मुलाकात के बाद बताई है। पीएम से […]

Advertisement
(अभिनेता यश-पीएम मोदी)
  • February 14, 2023 2:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केजीएफ स्टार यश उर्फ़ ‘रॉकी भाई’ की एक खास मुलाकात पर एक्टर ने कुछ खास बातें बताई है। बता दे, कि पीएम मोदी ने फिल्म इंडस्ट्री को सॉफ्ट पावर कहा है। यह बात स्वयं केजीएफ स्टार यश ने पीएम मोदी से हुई मुलाकात के बाद बताई है।

पीएम से ‘रॉकी भाई’ की खास मुलाकात

दरअसल हाल ही में केजीएफ स्टार यश और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुलाकात बेंगलुरु में हुई है। हालांकि, यश के अलावा भी पीएम मोदी कांतारा फेम ऋषभ शेट्टी और दिवंगत अभिनेता पुनीत राजकुमार की पत्नी अश्विनी पुनीत राजकुमार से मुलाकात कर चुके है। वहीं, पीएम मोदी से मिलने के बाद यश बेहद खुश हुए। साथ ही उन्होंने पीएम मोदी से उनकी खास बातचीत के बारे में उन्होंने बाद में जानकारी दी है।

पीएम की बातचीत से प्रभावित हुए यश

रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर यश ने पीएम मोदी से मुलाकात के बाद बताया कि वह बेहद खुश है। साथ ही कहा कि ‘उन्होंने हमें धीरज के साथ सुना और फिल्म इंडस्ट्री को लेकर अपने विज़न के बारे में बताया। वही एक्टर ने बताया कि उन्होंने हमसे हमारी उम्मीदों के बारे में भी सवाल पूछा कि हम क्या चाह रहे हैं, हम सरकार से क्या उम्मीद लगा रहे हैं। साथ ही पूछा कि हम एक इंडस्ट्री के तौर पर देश के लिए क्या कर सकते हैं। केजीएफ एक्टर ने जानकारी में कहा कि वह पीएम इस बात से बेहद अचंभित हुए कि उन्हें इंडस्ट्री के बारे में इतना ज्ञान है। साथ ही खुलासा किया कि पीएम मोदी ने इंडस्ट्री को सॉफ्ट पावर बताया और हमारे काम की प्रशंसा भी की।

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद


Advertisement