Inkhabar logo
Google News
Miss Universe को दी जाती है ये ख़ास फैसिलिटी, जानकर उड़ जाएँगे होश

Miss Universe को दी जाती है ये ख़ास फैसिलिटी, जानकर उड़ जाएँगे होश

नई दिल्ली: हम सब को साल 2023 की Miss Universe मिल चुकी है. बता दें, अमेरिका की खूबसूरत लेडी ने यह ताज और ख़िताब अपने नाम किया है. Miss Universe का ख़िताब हासिल करने वाली विदेशी महिला का नाम आर बॉनी गैब्रिएल (R’Bonney Gabriel) है. उन्हें यह ताज़ हरनाज संधू (Harnaaz Kaur Sandhu) ने पहनाया था. बताते चलें, हरनाज संधू (Harnaaz Kaur Sandhu) ने साल 2021 में Miss Universe का अवार्ड अपने नाम किया था.

 

• कैसे बनते हैं ब्यूटी क्वीन

इन सभी खूबसूरत हसीनाओं के बारे में जानकर हमारे ज़हन में अक्सर यह सवाल उठता है कि आखिर कोई भी Miss Universe कैसे चुनी जाती है? उन्हें जिस ताज के ज़रिए सराहा जाता है उसकी कीमत कितनी होती है…. साथ ही उन्हें इस ख़िताब हासिल करने के अलावा और कौन सी सहूलियतें मिलती है. तो आज हम आपके इन्हीं सारे सवालों के बारे में बात करने वाले हैं.

 

• ताज़ की कीमत

आप इस बात से तो बख़ूबी वाकिफ़ होंगे कि Miss Universe से लेकर तमाम ख़िताब हासिल करने पर जीतने वाली हसीना को क्राउन पहनाया जाता है. आपको बताते चलें, यह कोई आम ताज या क्राउन नहीं है. जी हाँ, इस क्राउन की कीमत 40-45 करोड़ रुपए के क़रीब होती है. ख़बरों की मानें तो, यह दुनिया का सबसे बेशकीमती पेजेंट क्राउन है. इस क्राउन को अलग-अलग कम्पनियाँ डिजाइन करती हैं.

 

• बेशक़ीमती ताज की ख़ासियत

अब ज़ाहिर सी बात है कि इतने बेशक़ीमती ताज में तमाम खूबियाँ शामिल होती है. बता दें जो क्राउन आर बॉनी गैब्रिएल (R’Bonney Gabriel) को पहनाया गया है उसकी कीमत 46 करोड़ रुपए हैं. इस क्राउन में 110.83 कैरेट का नीलम और 48.24 कैरेट का हीरा जड़ा हुआ है. इस ताज में ऊपर की तरफ डायमंड के साथ-साथ रॉयल ब्लू कलर का नीलम लगा हुआ है. बता दें, वक़्त-वक़्त पर इस ताज में तमाम तब्दीली की जाती है. मसलन इसका डिजाइन हमेशा एक जैसा नहीं रहता।

 

• जीतने पर कितनी रकम मिलती है?

अब एक अहम सवाल प्राइस मनी का उठता है. लोग सोचते हैं कि इतना महँगा ताज और ख़िताब हासिल करने वाली खूबसूरत हसीना को जीतने वाली हसीना को कितनी रकम दी जाती है. आपको बता दें, अभी तक इस बात की पुख़्ता जानकारी तो सामने नहीं आई है कि विनर को कितनी राशि दी जाती है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कॉम्‍पिटीशन जीतने वाली ब्‍यूटी क्‍वीन को करीबन 1.89 करोड़ रुपये प्राइज मनी के तौर पर दिए जाते हैं.

 

• और क्या-क्या मिलता है?

जी हाँ, मिस यूनिवर्स (Miss Universe) का ख़िताब जीतने के बाद विनर को तमाम लग्जरियस और आलीशान सहूलियतें मुहैया कराई जाती है. एक साल के लिए Miss Universe को न्यूयॉर्क के Miss Universe Apartment में एक साल तक रहने की खुली इजाज़त होती है. अब इस अपार्टमेंट में रहने से लेकर कपड़ों व खाना-पीना जैसी तमाम खर्चें मिस यूनिवर्स ऑर्गेनाइजेशन उठाता है.

• पर्सनल केयर के लिए टीम

यही नहीं, मिस यूनिवर्स (Miss Universe) को ऑर्गेनाइजेशन की तरफ से एक टीम दी जाती है. इस टीम का खर्चा भी ऑर्गेनाइजेशन उठाता है. इस टीम में आमतौर पर ये अस‍िस्टेंट्स शामिल होते हैं:

1. मेकअप आर्टिस्‍ट (Makeup Artist,)
2. डेंटिस्‍ट (Dentist)
3. न्‍यूट्रीशनिस्‍ट (Nutritionist)
4. डर्मेटोलॉजिस्‍ट (Dermatologist)
5. स्‍टाइलिस्‍ट (Stylists)

आपको बता दें, इस टीम के अलावा Miss Universe की डिमांड और खर्चों को उठाने के लिए भी एक टीम अपॉइंट की जाती है.

 

• फ्री में दुन‍िया घूमने का मौका

Miss Universe को अस‍िस्टेंट्स और टीम के अलावा और भी काफी कुछ दिया जाता है. मिसाल के तौर पर मेकअप, हेयर प्रोडक्ट्स, शूज, कपड़े, जूलरी, स्क‍िनकेयर आद‍ि हर एक चीज़ का ध्यान रखा जाता है. उन्हें बेस्ट फोटोग्राफर्स दिए जाते हैं. Miss Universe को आलीशान और एक्सक्लुस‍िव इवेंट्स, पार्टीज, प्रीमियर, स्क्रन‍िंग्स, कास्ट‍िंग्स में एंट्री. ट्रैवल‍िंग प्रीव‍िलेज, होटल में रहने-खाने का पूरा खर्च दिया जाता है. इसके साथ ही एक Miss Universe को पूरी दुन‍िया दोबारा घूमने का मौका मिलता है.

 

 

यह भी पढ़ें:

उर्फी ने पहनी एयरपोर्ट पर ब्रा, लोग बोले ये क्या है……?

 

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने शॉर्ट ड्रेस में फ्लॉन्ट किया अपना हॉट फिगर, यूजर ने कर दी सनी लियोन से तुलना

 

 

 

Tags

celeste cortesi miss universe 2022eligibility for miss universehow to apply for miss universe pageantmiss universemiss universe 2022miss universe 2022 full showmiss universe 2022 livemiss universe brasilmiss universe colombiamiss universe full showmiss universe indiamiss universe italymiss universe philippinesmiss universe philippines 2022miss universe thailandmiss universe top 16miss universe usamiss universe venezuelamiss universor'bonney gabriel miss universeकैसे बनें मिस यूनिवर्समिस यूनिवर्स 2022मिस यूनिवर्स के लिए कैसे करें आवेदन
विज्ञापन