नई दिल्ली : एक बार फिर साउथ की फिल्मों ने बॉलीवुड दिग्गजों की फिल्मों को पीछे पछाड़ कर ये साबित कर दिया है कि क्षेत्रीय सिनेमा को लेकर अब नजरिया धीरे-धीरे बदल रहा है. हाल ही में आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा और अक्षय कुमार की रक्षाबंधन रिलीज़ हुई है. दोनों ही फिल्मों का कलेक्शन कुछ ख़ास नहीं रहा है और वहीं रिव्यु भी काफी मिले जुले ही नज़र आ रहे हैं. तो सवाल ये है कि बॉक्स ऑफिस पर इस हफ्ते कौन सी फिल्म चली.
एक बार फिर साउथ इंडस्ट्री के छोटे बजट में बनी फिल्म ने बॉलीवुड फिल्मों को पछाड़ दिया है. आमिर और अक्षय की फिल्मों को पछाड़ने वाली फिल्म और कोई नहीं बल्कि छोटे बजट में बनी साउथ फिल्म सीता रामम है जिसने बॉक्स ऑफिस में कई रिकॉर्ड बना लिए. साउथ स्टार दुलकर सलमान की फिल्म लोगों के दिलों के साथ बॉक्स ऑफिस को भी जीत रही है. इतना ही नहीं इस फिल्म को लेकर क्रिटिक्स और मूवी लवर्स का काफी प्यार देखने को मिल रहा है. फिल्म इस समय काफी चर्चा में भी है. आइए आपको बताते हैं सीता रामम के बारे में.
दरअसल फिल्म सीता रामम तेलुगू पीरियड रोमांटिक मूवी है. इसे Hanu Raghavapudi ने निर्देशित किया है और फिल्म में दुलकर सलमान, मृणाल ठाकुर, रश्मिका मंदाना लीड रोल में नज़र आ रहे हैं. ये मूवी सिनेमाघरों में 5 अगस्त को रिलीज हो चुकी थी. मृणाल ठाकुर का इसी फिल्म से तेलुगू डेब्यू है. सीता रामम 1964 एरा पर आधारित है जिसकी कहानी लेफ्टिनेंट राम की है. राम आर्मी अफसर है और कश्मीर बॉर्डर पर तैनात है. उसे सीता महालक्ष्मी से गुमनाम लव लेटर मिलता है और इसी के आस-पास पूरी कहानी घूमती है. फिल्म का मेकिंग बजट 30 करोड़ है और इस फिल्म ने अब तक 50 करोड़ का कलेक्शन किया है. इस फिल्म की कमाई देख कर तो ऐसा ही लगता है कि ये साल बॉलीवुड के लिए कुछ ख़ास नहीं है.
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना
दुनिया भर में हर धर्म के लोग रहते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि…
कई दिनों तक स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करने के बाद एक्ट्रेस को पता चला कि…
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के जुबली हिल्स स्थित घर पर तोड़फोड़ करने वाले छह आरोपियों…
इस दौरान कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए विशेष अतिरिक्त कक्षाएं आयोजित…
संभल और वाराणसी के बाद अब बुलंदशहर जिले के खुर्जा में सालों से बंद पड़ा…
यह बॉक्सिंग डे टेस्ट होगा, इसकी पिच को लेकर फैंस के मन में सवाल उठ…