मुंबई: बॉलीवुड के भाई जान सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ थिएटर्स में एंट्री लेने के लिए पूरी तरह से तैयार है। सुपरस्टार सलमान खान ने इस फिल्म के जरिए 4 साल बाद बड़े पर्दे पर कमबैक कर रहे हैं, जिसके कारण उनके फैंस इस फिल्म को लेकर बेहद एक्साइटेड दिख रहे हैं। इस फिल्म का जबरदस्त ट्रेलर 10 अप्रैल को रिलीज हो चुका है। वहीं इस रिलीज किए गए ट्रेलर में ‘भाई जान’ का अंदाज लोगों को बेहद पसंद आ रहा है।
इस बीच फिल्म से जुड़ी एक और खुशखबरी सामने आई है। एक्टर सलमान खान की इस फिल्म से नया सॉन्ग ‘येंतम्मा’ हाल ही में रिलीज हुआ है। जानकारी के मुताबिक फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के गाने ने ट्रेंडिंग सॉन्ग की लिस्ट में तीसरे नंबर पर अपनी जगह बना ली है। दरअसल इस गाने ने कोरियन सिंगर्स के मशहूर गानों को भी पीछे छोड़ दिया है।
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के इस सॉन्ग ने बिलबोर्ड हॉट ट्रेंडिंग सॉन्ग की लिस्ट में अपनी जगह बनाई है। दरअसल गानों की चार्ट लिस्ट में बीटीएस (BTS) ग्रुप के मेंबर और कोरियन सिंगर जिमिन के गाने ‘लाइक क्रेजी’ और जीसू के गाने ‘फ्लावर’ को भी पीछे छोड़ दिया है। जो कि बेहद चौंकाने वाली बात हैं।
आपको बता दें ‘येंतम्मा’ गाने के रिलीज होने के बाद से ही ये काफी मशहूर हो गया है. वहीं लोग इस सॉन्ग को बेहद पसंद कर रहे हैं। अगर हम फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के रिलीज की बात करें तो यह फिल्म 21 अप्रैल को ईद के खास अवसर पर रिलीज होने जा रही है।
We Women Want में मंच पर बोली अलका लांबा, कहा- ‘आज सरकार के पास बहुमत लेकिन नियत नहीं’
WhatsApp खोलें, WhatsApp खोलने के बाद कॉर्नर पर तीन लाइन पर क्लिक करें। सेटिंग ऑप्शन…
डॉ. अबे फिलिप को 'द लिवर डॉक्टर' के रूप में जाना जाता है। हाल ही…
जौनपुर फैमिली कोर्ट में अतुल सुभाष बनाम निकिता सिंघानिया मामले में कुछ नई जानकारी सामने…
केंद्र सरकार वन नेशन वन इलेक्शन बिल पर सभी दलों की सहमति बनाना चाहती है,…
16 दिसंबर को महिलाओं की सुरक्षा को लेकर फिर से आवाज उठ रही है। कई…
इस समय एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला कुछ ऐसा करती…