यूट्यूबर अरमान मालिक की वजह से परेशान हुआ ये सिंगर कहा- ‘मेरी रेपुटेशन को नुकसान पहुंचा रही’

सिंगर अरमान मलिक के नाम से मैच हो रहा बिग बॉस OTT 3 कंटेस्टेंट के साथ लोग हो रहें कंफ्यूज People are getting confused with Bigg Boss OTT 3 contestants in the name of singer Armaan Malik.

Advertisement
यूट्यूबर अरमान मालिक की वजह से परेशान हुआ ये सिंगर कहा- ‘मेरी रेपुटेशन को नुकसान पहुंचा रही’

Aprajita Anand

  • July 9, 2024 9:26 am Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली: ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ में जबरदस्त माहौल है और प्रतियोगी अरमान मलिक अपनी दोनों पत्नियों को लेकर खबरों में हैं। हाल ही में उन्होंने शो के दूसरे कंटेस्टेंट विशाल पांडे को भी थप्पड़ जड़ दिया था, वहीं ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के कंटेस्टेंट के साथ अपना नाम जुड़ता देख सिंगर अरमान मलिक ने एक बयान जारी किया है। उन्होंने साफ कहा है कि उनका यूट्यूबर से कोई संबंध नहीं है जिसके चलते वह सुर्खियों का हिस्सा बने हुए हैं.

‘यूट्यूबर का असली नाम संदीप’

पॉपुलर सिंगर अरमान मलिक ने अपने सोशल मीडिया X पर लिखा है ‘हेलो, मैं बीते कुछ वक़्त से इस बात को इग्नोर करने की कोशिश कर रहा हूं, लेकिन ये मुझे ऐसा लगता है कि ये लिमिट से बाहर जा चूका है और मुझे इसका सोल्युशन निकालना होगा। एक ‘यूट्यूबर, जिसको पहले संदीप के नाम से लोग जानते थे, बाद में उन्होंने अपना नाम बदलकर अरमान मलिक रख लिया और वर्तमान में बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 में हैं।

‘मेरी रेपुटेशन को नुकसान पहुंचा रही’

अरमान मलिक ने आगे लिखा- ‘इससे बहुत भ्रम पैदा हो रहा है, कई लोग गलती से मुझे टैग कर रहे हैं और लोग मान रहें हमदोनों एक ही शख्स हैं. मैं इस मुद्दे को क्लियर करना चाहता हूं कि ‘मेरा इस इंसान से कोई रिश्ता नहीं है’ और मैं किसी भी तरह से उसकी लाइफस्टाइल का सपोर्ट नहीं करता हूं. ये सिचुएशन मेरी रेपुटेशन को नुकसान पहुंचा रही है और उन लोगों को कंफ्यूज कर रही है जिन्होंने सालों से मेरा सपोर्ट किया है.’

फैंस से किया रिक्वेस्ट

सिंगर ने कहा- ‘मैं किसी को भी अपना नाम बदलने या अपना नाम अपनाने से नहीं रोक सकता, लेकिन मैं अपने समुदाय से अनुरोध करता हूं कि वे मुझे इससे बाहर निकलने में मदद करें। कृपया उनसे संबंधित किसी भी पोस्ट में मुझे टैग करना बंद करें।’ अपनी समझ और सहयोग के लिए धन्यवाद।

Also read…

Today’s Top News: कठुआ आतंकी हमले में 5 जवान शहीद, पुतिन के साथ आज शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे मोदी

 

 

Advertisement