नई दिल्ली: सस्पेंस और थ्रिलर जॉनर की फिल्मों को लेकर लोगों के बीच अपना अलग ही एक्साइटमेंट होता है. खासकर जब कहानी में साइको किलर की एंट्री हो। Netflix पर इसी अंदाज की एक नई फिल्म “डोंट मूव” इन दिनों दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। इस फिल्म में थ्रिलर और सस्पेंस […]
नई दिल्ली: सस्पेंस और थ्रिलर जॉनर की फिल्मों को लेकर लोगों के बीच अपना अलग ही एक्साइटमेंट होता है. खासकर जब कहानी में साइको किलर की एंट्री हो। Netflix पर इसी अंदाज की एक नई फिल्म “डोंट मूव” इन दिनों दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। इस फिल्म में थ्रिलर और सस्पेंस का ऐसा तड़का है कि दर्शक शुरू से लेकर अंत तक अपनी सीट से हिलने का नाम नहीं लेंगे।
फिल्म “डोंट मूव” जिसे एडम शिंडलर और ब्रायन नेट्टो ने डायरेक्ट किया है, दुनियाभर में धूम मचा रही है। केवल 1 घंटे 32 मिनट की इस फिल्म में हर पल नए मोड़ आते हैं जो दर्शकों को बांधे रखते हैं। फिल्म की कहानी एक साइको किलर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो मुख्य किरदार को एक खास ड्रग का इंजेक्शन लगा देता है, जिससे उसका शरीर सुन्न पड़ जाता है और वह चलने-फिरने में असमर्थ हो जाती है। इरिस नाम का ये मुख्य किरदार केल्सी एल्बिल ने निभाया है, और उन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग से इस किरदार में जान डाल दी है।
Netflix के आंकड़ों के मुताबिक, “डोंट मूव” इस वक्त ग्लोबल ट्रेंडिंग लिस्ट में टॉप पर है। इसे अब तक 28 मिलियन से अधिक लोगों ने देखा है, जबकि फिल्म को रिलीज हुए एक महीना भी नहीं हुआ है। 25 अक्टूबर 2024 को रिलीज हुई इस फिल्म ने अपने दमदार कंटेंट के चलते केवल ग्लोबल स्तर पर ही नहीं, बल्कि भारत में भी चौथे नंबर पर जगह बना ली है। फिल्म में फिन विटट्रॉक निगेटिव किरदार में नजर आते हैं, जिन्होंने दर्शकों को अपने अभिनय से हैरान कर दिया है।
फिल्म की कहानी में जब साइको किलर इरिस को ड्रग का इंजेक्शन लगाता है, तो उसे पता चलता है कि उसके पास खुद को बचाने के लिए सिर्फ 20 मिनट का समय है। इस ड्रग का असर होते ही उसका शरीर धीरे-धीरे पैरालाइज्ड होता जा रहा है और वह जान बचाने के लिए संघर्ष में जुट जाती है। “डोंट मूव” एक अमेरिकी क्राइम थ्रिलर है, जिसमें इरिस का संघर्ष, थ्रिल और सस्पेंस दर्शकों को लगातार अपनी ओर खींचे रखता है।
ये भी पढ़ें: फिल्म कन्नप्पा से प्रभास का लुक हुआ लीक, मेकर्स ने कहा-चोर को पकड़ो, 5 लाख का इनाम